29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Unlock 2 : अनलॉक 2.0 में जानिए क्या खुलेगा क्या होगा अब भी बैन, पूरी जानकारी एक जगह

UNLOCK-2.0 : वैश्विक महामारी कोरोना (coronavirus in india) के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सोमवार की रात अनलॉक-2 की गाइडलाइन जारी की. इसके तहत स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल, सिनेमा, जिम व धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.

वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सोमवार की रात अनलॉक-2 की गाइडलाइन जारी की. इसके तहत स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल, सिनेमा, जिम व धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान उन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को छूट मिलेगी, जिन्हें गृह मंत्रालय की तरफ से इजाजत मिली हो. अनलॉक-2 में भी कोरोना के कंटेनमेंट जोन में कोई राहत नहीं मिलेगी. कंटेनमेंट जोन के बाहर राज्य अपने हिसाब से नियमों का पालन करा सकते हैं.

हालांकि, अनलॉक -2.0 में रात के कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी गयी है. अब रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक का नाइट कर्फ्यू रहेगा. नयी गाइडलाइन पहली से 31 जुलाई तक प्रभावी रहेगी. अर्थव्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से खोलने की प्रक्रिया के तहत इसे आगे बढ़ाया गया है. इसे राज्यों से प्राप्त फीडबैक व संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया है. अनलॉक का पहला चरण 30 जून को समाप्त हो रहा है.

कंटेनमेंट जोन के बाहर क्या खुला रहेगा, क्या बंद

-सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पुल, जिम, इंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल आदि रहेंगे बंद

-भीड़ जुटने की आशंका के मद्देनजर बड़े सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक आदि कार्यक्रम नहीं होंगे

-अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बैन रहेगा. केवल उन्हीं उड़ानों को मंजूरी, जिन्हें गृह मंत्रालय ने इजाजत दी है

-घरेलू उड़ानों और रेल के सफर को सीमित दायरे का प्रावधान आगे भी रहेगा जारी

-स्कूल-कॉलेज व कोचिंग 31 जुलाई तक रहेंगे बंद. डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन पढ़ाई जारी

-केंद्र व राज्य सरकारों के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट 15 जुलाई से शुरू किये जा सकेंगे. इसके लिए एसओपी अलग से जारी होगी

इन राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाया : दिशा-निर्देश जारी होने से पहले, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने बिना और रियायत दिये लॉकडाउन की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. इधर मेघालय सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सोमवार को राज्य में रात्रि कर्फ्यू छह जुलाई तक बढ़ाने और असम के गुवाहाटी से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.

झारखंड में भी अधिसूचना जारी : झारखंड में अनलॉक-2.0 की अवधि का विस्तार 31 जुलाई 2020 तक कर दिया गया है. इस संबंध में राज्य सरकार ने सोमवार को अधिसूचना जारी की है. अधिकारियों को निर्देशों का पालन करने को कहा गया है.

Posted By : Amitabh Kumar

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें