Ujjain Mahakal Temple: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज से मोबाइल फोन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. मंदिर प्रबंधन समिति ने बताया कि महाकाल लोक कॉरिडोर में यह नियम लागू नहीं है. ऐसे में अब जो भी यात्री मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए जा रहे है, उन्हें अपने मोबाइल को लॉकर में जमा करना होगा. मंदिर परिसर में जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए लॉकर्स की व्यवस्था की गई है. क्यूआर कोड के माध्यम से उन्हें टोकन दिया जाएगा, बाद में टोकन दिखाने पर मोबाइल वापस कर दिए जाएगा. इसके लिए परिसर में मंदिर समिति ने 10 हजार लॉकर बनवाए हैं. इनसब के बावजूद भी अगर कोई व्यक्ति मोबाइल के साथ दिखता है, तो उससे 200 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.
मंदिर प्रबंधन समिति ने बताया कि तीन स्थानों मानसरोवर गेट, प्रशासनिक ब्लॉक के सामने और गेट-4 के पास क्लॉक रूम में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश से पहले अपने मोबाइल-फोन जमा करने के लिए लॉकर रखे गए हैं, जबकि एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है. क्लॉक रूम में एक बार में 10,000 मोबाइल फोन स्टोर करने की क्षमता है. उन्होंने बताया कि “मंदिर में प्रवेश के समय, भक्त को एक क्यूआर कोड दिया जाएगा जो मोबाइल फोन जमा करते समय उनकी तस्वीर क्लिक करने के बाद आएगा. मंदिर से बाहर निकलते समय भक्तों को क्यूआर कोड दिखाना होगा, जिसके बाद वह मोबाइल वापस ले सकते हैं. इसके लिए भक्तों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा.
Also Read: महाकाल मंदिर में बॉलीवुड गाने पर रील्स बनाने वाली महिला सुरक्षाकर्मी Video Viral, किया गया निलंबित
मंदिर के पुजारी की मानें तो ये सुविधा मंदिर हित और श्रद्धालुओं के हित में हुआ है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से मंदिर परिसर में लगातार कई लोग रील्स बना रहे थे, कई बार तो अभद्र गाने भी बजाये जाते थे. बाद में इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा था. जिसके बाद मंदिर की पवित्रता और परंपरा को बनाये रखने के लिए ये फैसला लिया गया.

