Udaipur Wedding : अमेरिका के मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी उदयपुर में हो रही है. इस भव्य समारोह में हॉलीवुड, बॉलीवुड, राजनीति और उद्योग जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे, जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच लीला पैलेस ले जाया गया. फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेता वरुण धवन भी शादी में शामिल होने के लिए यहां पहुंच चुके हैं.
#WATCH | Rajasthan: American businessman and son of US President Donald Trump, Donald Trump Jr., arrives in Udaipur. pic.twitter.com/ioMGKVcxJW
— ANI (@ANI) November 21, 2025
इस ‘भव्य’ विवाह की तैयारियों में लगे लोगों के मुताबिक शादी में हॉलीवुड और बॉलीवुड की हस्तियों के अलावा राजनीति तथा उद्योग जगत के दिग्गज भी शामिल होंगे. लगभग 600 मेहमानों में अभिनेता ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर भी शामिल होंगे. शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडीज उदयपुर आ चुके हैं. जेनिफर लोपेज को भी निमंत्रण भेजा गया है.
शादी के विभिन्न कार्यक्रम उदयपुर सिटी पैलेस के माणक चौक में
नेत्रा मंटेना की शादी भारतीय मूल के वामसी गडिराजू से हो रही है. विवाह समारोह के कार्यक्रम 21 नवंबर से शुरू है जो 24 नवंबर तक चलेगा. ट्रंप जूनियर ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल और गुजरात के जामनगर में वन्यजीव संरक्षण सेंटर ‘वनतारा’ का दौरा किया. शादी के विभिन्न कार्यक्रम उदयपुर सिटी पैलेस के माणक चौक और जनाना महल के साथ-साथ जगमंदिर और द लीला पैलेस होटल में होने हैं. ‘द लीला पैलेस’ होटल को मेहमानों के स्वागत के लिए शानदार लाल ‘थीम’ पर सजाया गया है.
नेत्रा मंटेना कौन हैं?
नेत्रा मंटेना अमेरिका के दवा क्षेत्र के दिग्गज उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना और पद्मा मंटेना की बेटी हैं. वह वामसी गडिराजू के साथ परिणय सूत्र में बंधेंगी जो मूल रूप से दक्षिण भारत के हैं और कई वर्ष से अमेरिका में बसे हुए हैं. विवाह समारोह में कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
हल्दी की रस्म 22 नवंबर को
सिटी पैलेस के जनाना महल में 21 नवंबर को ‘म्यूजिक नाइट’ हुई. हल्दी की रस्म 22 नवंबर को होगी. इसके बाद 23 नवंबर की सुबह जगमंदिर में विवाह समारोह होगा और उसी शाम प्रीतिभोज होगा.

