20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jammu Kashmir के श्रीनगर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में TRF और लशकर के 2 आतंकी ढेर

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और TRF के 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. श्रीनगर पुलिस ने बताया कि, मारे गए आतंकवादियों में से एक इखलाक हाजम है.

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और TRF के 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. श्रीनगर पुलिस ने बताया कि, मारे गए आतंकवादियों में से एक इखलाक हाजम है. आतंकियों के पास से 2 पिस्तौल सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं.

इससे पहले जम्मू कश्मीर के शोपियां के नदीगाम इलाके में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को जवानों ने मार गिराया था. गौरतलब है कि हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में तेजी आयी है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में जैश ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर और एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित पांच आतंकवादियों को मार गिराया था.

बता दें, बीते महीने जनवरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 11 मुठभेड़ हुए. जिसमें 8 पाकिस्तानी आतंकियों के समेत कुल 21 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. वहीं, सेना के जारी आंकड़े के मुताबिक, साल 2021 में जवानों ने कुल 171 आतंकियों को मार गिराया है. जिसमें कई आतंकी पाकिस्तान के हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel