15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कम नहीं हो रही है टि्वटर की मुश्किलें, दिल्ली में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत दर्ज

twitter controversy in india twitter controversy Twitter's troubles are not decreasing, complaint filed for hurting religious sentiments in Delhi twitter india conflict यह पहली बार नहीं है इससे पहले गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर वायरल हो गया था. कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी . अब दिल्ली में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

टि्वटर इंडिया की मुसीबतें कम नहीं हो रही है. अब दिल्ली में टि्वटर इंडिया के खिलाफ दिल्ली में एक और शिकायत दर्ज की गयी है. इस बार भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है.

नये आईटी नियमों को लेकर सरकार और टि्वटर के बीच की तनातनी अभी खत्म नहीं हुई है. एक तरफ नये नियमों के आधार पर सोशल नेटवर्किंग साइट पर काम करने का दबाव बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ उस पर दर्ज हो रही एफआईआर परेशानियों और बढ़ा रही है.

यह पहली बार नहीं है इससे पहले गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर वायरल हो गया था. कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी . अब दिल्ली में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

Also Read: Rafale Deal Controversy : राफेल डील पर फ्रांस में होगी जांच, भारत में तेज हो गयी राजनीतिक जंग

टि्वटर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. एक एनजीओ ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस से शिकायत की है. इस मामले के साथ- साथ गाजियाबाद मामले पर भी टि्वटर घिर रही है यूपी में कई थानों में इस मामले में केस दर्ज किया गया है . इस मामले में एमडी को नोटिस भी जारी हो चुका है और अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.

सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में वकील आदित्य सिंह देशवाल नेट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी और ट्विटर इंडिया के सार्वजनिक नीति प्रबंधक शगुफ्ता कामरान के अलावा रिपब्लिक एथेइस्ट के संस्थापक और सीईओ आर्मिन नवाबी और सुज़ाना मैकिन्ट्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

Also Read: Petrol Diesel Price Today : फिर बढ़ गये पेट्रोल – डीजल के दाम, जानें क्या हो गयी आपके शहर में कीमत

इस बार टि्वटर पर हिंदू देवी की तस्वीर को लेकर शिकायत दर्ज किया गया है. टि्वटर में एक व्यक्ति द्वारा पोस्ट की गई सामग्री न केवल अपमानजनक बताया गया है. उन्होंने कहा है कि इश तस्वीर से समाज में शत्रुता, द्वेष और दुर्भावना पैदा होगी. पुलिसल ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel