21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत को राहत का संकेत! पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा- ‘फिलहाल नया ऑयल टैरिफ नहीं’

Trump Putin Meeting: अलास्का में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात में युद्ध रोकने पर सहमति नहीं बनी, लेकिन बातचीत को सकारात्मक बताया गया. ट्रंप ने फिलहाल नए ऑयल टैरिफ लगाने से इनकार किया और कहा कि इस पर 2-3 हफ्तों बाद विचार करेंगे.

Trump Putin Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शुक्रवार को अलास्का से मुलाकात हुई. पुतिन और ट्रंप की मीटिंग में युद्ध रोकने पर कोई ठोस सहमति नहीं बन पाई. लेकिन दोनों नेताओं के बीच बातचीत को सार्थक बताया जा रहा है.

टैरिफ पर ट्रंप का बयान

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें फिलहाल रूसी तेल खरीदने वाले देशों पर नए टैरिफ लगाने की जरूरत नहीं लगती. उन्होंने इशारा किया कि इस मुद्दे पर वह दो या तीन हफ्ते बाद फिर से विचार कर सकते हैं. फॉक्स न्यूज से बातचीत में ट्रंप ने नए टैरिफ पर कहा कि आज जो घटनाएं हुई हैं, उनकी वजह से फिलहाल इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है. संभव है कि दो या तीन हफ्तों बाद या उससे भी आगे मुझे इस पर विचार करना पड़े, लेकिन अभी के लिए इसके बारे ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है.

भारत पर टैरिफ की धमकी

ट्रंप ने दावा किया कि भारत पर भारी आयात शुल्क लगाने के उनके फैसले ने रूस को बातचीत के लिए मजबूर किया. उन्होंने कहा कि जब भारत को चेतावनी दी गई कि रूस से तेल खरीदने पर शुल्क लगेगा, तो इससे रूस का बड़ा ग्राहक हाथ से निकलने का खतरा पैदा हुआ और रूस बातचीत के लिए आगे आया.

भारत ने दी प्रतिक्रिया

भारत ने इस दावे को खारिज किया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ए.एस. साहनी ने कहा कि रूस से तेल आयात पर कोई रोक नहीं है और खरीदारी आर्थिक आधार पर जारी रहेगी. विदेश मंत्रालय ने भी ट्रंप के टैरिफ को अनुचित बताया और राष्ट्रीय हितों की रक्षा का संकल्प जताया.

राहत का संकेत?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था और इसके बाद 25 फीसदी और लगाने का ऐलान किया था, जो कि 27 अगस्त से लागू होने वाला है. लेकिन पुतिन से मुलाकात के बाद उनका नया बयान भारत के लिए संभावित राहत का संकेत माना जा रहा है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel