38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कल इस रूट पर नहीं चलेगी ट्रेन, किसान आंदोलन का असर

पंजाब में कृषि बिल के विरोध किसानों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए अमृतसर- जयनगर ट्रेन सेवा को बंद रखा गयी है. दोनों तरफ से चलने वाली ट्रेन को बंद रखा गया है. उत्तर रेलवे ने यह जानकारी साझा की है. रेलवे ने बृहस्पतिवार को कहा कि कृषि विधेयकों को लेकर पंजाब में चल रहे 'रेल रोको' आंदोलन से खाद्यानों तथा अन्य आवश्यक सामग्रियों की ढुलाई के साथ-साथ विशेष ट्रेनों के जरिये यात्रियों की आवाजाही पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.

नयी दिल्ली : पंजाब में कृषि बिल के विरोध किसानों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए अमृतसर- जयनगर ट्रेन सेवा को बंद रखा गयी है. दोनों तरफ से चलने वाली ट्रेन को बंद रखा गया है. उत्तर रेलवे ने यह जानकारी साझा की है. रेलवे ने बृहस्पतिवार को कहा कि कृषि विधेयकों को लेकर पंजाब में चल रहे ‘रेल रोको’ आंदोलन से खाद्यानों तथा अन्य आवश्यक सामग्रियों की ढुलाई के साथ-साथ विशेष ट्रेनों के जरिये यात्रियों की आवाजाही पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.

पंजाब में किसानों ने तीन कृषि विधेयकों के खिलाफ बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय ‘रेल रोको’ आंदोलन शुरू किया है. इसके चलते फिरोजपुर रेल संभाग ने विशेष ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया है. गौरतलब है कि राज्यसभा में रविवार को ध्वनि मत से किसान उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य (प्रोत्साहन एवं सुविधा) विधेयक 2020 तथा किसान (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) मूल्य आश्वासन का समझौता एवं कृषि सेवा विधेयक 2020 पारित किये जा चुके हैं .

Also Read: कृषि विधेयक संघीय ढांचे के खिलाफ, न्यायालय में चुनौती दी जाएगी: कांग्रेस

राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद ये विधेयक कानून बन जाएंगे. अधिकारियों ने यहां कहा कि पंजाब में इस साल अगस्त में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का 990 रेक खाद्यान्न का लदान किया गया. इसके अलावा 23 सितंबर तक 816 रेक लदान किया जा चुका है. एफसीआई पंजाब से रोजाना 35 से अधिक रेक लदान करा रहा है. उन्होंने कहा कि पंजाब में रोजाना 9-10 रेक उर्वरक, सीमेंट, ऑटो और मिश्रित खाद्य सामग्री कंटेनरों में लादी जा रही है.

इसके अलावा राज्य में रोजाना 20 रेक कोयला, खाद्यान्न, कृषि उत्पाद, मशीनरी पेट्रोलियम उत्पाद लाए जाते हैं. रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, ”पंजाब रेल आंदोलन से खाद्यान्नों और अन्य आवश्यक वस्तुओं के लदान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. इससे आम लोगों, तेजी से उबर रही रेलवे माल ढुलाई सेवा तथा अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी. ”

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें