9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुबह की न्यूज डायरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी और मणिपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे

रूस ने यूक्रेन को दो स्वतंत्र देशों में बांटा, यूरोपी संघ-नाटो ने की निंदा. यूक्रेन को दो भागों में बांटने के बाद रूस पर बैन लगाने की तैयारी में ब्रिटेन. यूपी में चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार कार्य थम गया है. देश-दुनिया की खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें.

सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर ( 22 फरवरी, मंगलवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश और मणिपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता विज्ञान सर्वत्र पूज्यते का उद्घाटन करेंगे

  • कर्नाटक में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद पर आज फिर से हाईकोर्ट में सुनवाई होगी

  • अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने यूक्रेन के दो हिस्सों को अलग देश मानने के रूसी कदम की निंदा की

  • व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन डीपीआर और एलपीआर के साथ मैत्री, सहयोग और सहायता की संधि पर हस्ताक्षर किए

  • रूस ने यूक्रेन को दो स्वतंत्र देशों में बांटा, यूरोपी संघ-नाटो ने की निंदा

  • यूक्रेन को दो देशों में बांटने के बाद रूस पर ब्रिटेन प्रतिबंध लगा सकता है

  • यूक्रेन संकट को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति ने बुलाई सुरक्षा परिषद की बैठक

  • रूसी हमले की आशंका के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बुलाई अहम बैठक, सुरक्षा पर करेंगे मंथन

  • दिल्ली में कोरोना के 370 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 4 संक्रमितों की मौत

  • यमन से हवाईअड्डे पर किए गए ड्रोन हमले में 16 लोग घायल

  • आतंकवाद फंडिंग मामला: अदाललत ने खुर्रम परवेज समेत अन्य को एनआईए को सौंपा

  • आईआईएमसी अमरावती प्रमुख सौमित्र के खिलाफ अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज

  • पंजाब : चुनावी आदेश के उल्लंघन के आरोप में सोनू सूद के खिलाफ मामला दर्ज

  • पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को गेंहू की पहली खेप आज भेजेगा भारत

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
चारा घोटाला मामले में लालू यादव सहित पांच को 5-5 साल की जेल, 2 करोड़ तक का जुर्माना, जानें कब क्या हुआ

रांची : चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले (डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी) में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत 40 अभियुक्तों को तीन से पांच साल तक के सश्रम कारावास की सजा सुनायी गयी. साथ ही सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि ने अभियुक्तों पर एक लाख रुपये से लेकर दो करोड़ रुपये तक का अर्थ दंड भी लगाया.

विस्तृत रिपोर्ट

Sirathu Assembly Seat : केशव प्रसाद मौर्य सिराथू के सिकंदर, इस बार भी खिलाएंगे कमल या मिलेगी कड़ी टक्कर?

कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट पर सभी की नजर है. इस बार पांचवें चरण में 27 फरवरी को सिराथू विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उतरे हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने 2012 के चुनाव में भी सिराथू सीट से जीत हासिल की थी. सिराथू विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

विस्तृत रिपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 मार्च से फिर हो सकती है शुरू, जल्दी ही आदेश जारी करेगा नागरिक उड्डयन मंत्रालय

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें एक बार फिर शुरू हो सकती है. पीटीआई न्यूज एजेंसी ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है कि नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 मार्च से फिर से शुरू हो सकती हैं.

विस्तृत रिपोर्ट

आज का सिंह राशिफल 22 फरवरी: आज का दिन व्यापारियों के लिए खास है, कुछ नए और लाभकारी परिवर्तन हो सकते हैं

आज नजरिया सकारात्मक बना रहेगा. नये विचार आयेंगे. सोच-विचार कर लिए गए फैसले फायदेमंद होंगे. मित्रों से सलाह लेंगे. दूसरों की मदद करेंगे. निवेश करना फलदायक रहेगा. परिवार के साथ बाहर छोटी यात्रा पर जायेंगे. व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी. आज का दिन उनके लिए खास है जो व्यापारी हैं. आपके व्यापार में कुछ नए और लाभकारी परिवर्तन हो सकते हैं. नौकरी पेशा है तो आपके अधिकार बढ़ेंगे, जिससे आपको आर्थिक लाभ और सम्मान मिलेगा.

विस्तृत रिपोर्ट

The Family Man 3: मनोज वाजपेयी और प्रियामणि की फिल्म इसी साल होगी रिलीज, सामने आई ये डिटेल्स

‘द फैमिली मैन’ के दो सफल सीज़न के बाद फिल्म निर्माता राज निदिमोरु और कृष्णा डीके जल्द ही मनोज वाजपेयी और प्रियामणि अभिनीत फिल्म के तीसरे भाग के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं. एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे सीजन के क्लाइमेक्स ने तीसरे पार्ट की ओर इशारा किया था और राज और कृष्णा ने स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया है.

विस्तृत रिपोर्ट

Gorakhpur News: जमीन में गड़ा शव मिलने का मामला, दो महिलाओं सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के चकिया गांव में 17 फरवरी को जमीन में गड़ा हुआ शव मिलने के मामले का पर्दाफाश हो गया है. पुलिस ने सोमवार को घटना में शामिल दो महिलाओं (पत्नी व पुत्री) समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

विस्तृत रिपोर्ट

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel