15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today NewsWrap: पढ़ें सुबह की बड़ी खबर, आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (28 अक्‍टूबर, गुरुवार) डालते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18वें आसियान-भारत सम्मेलन में शिरकत करेंगे. आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (28 अक्‍टूबर, गुरुवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18वें आसियान-भारत सम्मेलन में शिरकत करेंगे.

-आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.

-लखीमपुर केस में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.

-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी गोवा के दौरे पर

-आज से 30 अक्टूबर तक गुजरात दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रहेंगे.

-पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा की राहुल गांधी से मुलाकात

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
पटना के गांधी मैदान में PM Modi की रैली में बम ब्लास्ट करने वाले नौ आतंकी दोषी, 6 रांची से, जानें पूरा मामला

27 अक्तूबर 2013 को पटना रेलवे स्टेशन और गांधी मैदान में पीएम मोदी की हुंकार रैली में सात सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. इस मामले में ठीक आठ साल बाद 27 अक्तूबर के दिन ही पटना के विशेष एनआइए कोर्ट ने नौ आतंकियों को दोषी करार दिया. विस्‍तृत खबर

लखनऊ में शॉर्प शूटर अली शेर उर्फ डॉक्टर एनकाउंटर में ढेर, बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या का था आरोपी

लखनऊ में शॉर्प शूटर अली शेर उर्फ डॉक्टर को एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया. इसके अलावा उसके साथी कामरान को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. विस्‍तृत खबर

बिहार शिक्षक नियुक्ति : 11 हजार से अधिक पदों पर काउंसेलिंग के लिए नया फॉर्मेट तय, सिर्फ एक चरण में काउंसेलिंग

पंचायत चुनाव के बाद छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के लिए दो तरह से काउंसेलिंग कराने का निर्णय लिया है. 550 से अधिक ऐसी नियोजन इकाइयां हैं, जहां अब तक एक भी बार काउंसेलिंग नहीं हुई है, वहां दो चरणों में काउंसेलिंग करायी जायेगी. विस्‍तृत खबर

पटेल पार्क के उदघाटन समारोह में नहीं मिला सीपी सिंह को निमंत्रण तो नराज विधायक को सीएम हेमंत ने ऐसे मनाया 

बुधवार का दिन राज्य की राजधानी के लिए खास बन गया. मुख्यमंत्री की पहल ने पक्ष-विपक्ष के बीच की दूरी पाट दी. नाराजगी मिट गयी. आमंत्रण नहीं मिलने से आहत सीपी सिंह को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने साथ खुद कार चलाकर पटेल पार्क के उद्घाटन कार्यक्रम में लेकर आये. विस्‍तृत खबर

भारत ने किया Agni-5 मिसाइल का सफल परीक्षण, 5,000 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता सहित ये है खासियत

भारत ने आज ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से 5,000 किलोमीटर तक मार करने वाले अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण किया. यह मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाला काफी ताकतवर मिसाइल है. विस्‍तृत खबर

बिहार में महाटीकाकरण आज, 45 लाख वयस्क टीका के लिए हैं तैयार

राज्य में कोरोना टीकाकरण महाभियान का आयोजन गुरुवार को किया जायेगा. इसके लिए राज्य के 45 लाख लोग टीका के लिए तैयार हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराये गये सर्वे में इतनी लोगों की पहचान हो चुकी है. राज्य में साढ़े छह करोड़ लोगों का सर्वे किया गया है, जिसमें सभी तरह के आंकड़े जुटाये गये हैं. विस्‍तृत खबर

आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट की जमानत पर बंबई हाईकोर्ट में क्या-क्या हुआ? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उसके दोस्त अरबाज मर्चेंट की जमानत याचिका पर बुधवार (27 अक्टूबर) को फिर से सुनवाई हुई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और बचाव पक्ष के वकीलों ने कोर्ट में जोरदार बहस की. विस्‍तृत खबर

Khel Ratna Award : गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा समेत 11 को खेल रत्न, शिखर धवन को अर्जुन पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को भाला फेंक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा, रजत पदक विजेता रवि दहिया सहित 11 खिलाड़ियों को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार मेजर ध्यान चंद खेल रत्न के लिए चुना गया. विस्‍तृत खबर

Aaj Ka Rashifal, 28 अक्टूबर 2021: मेष, कन्या, मकर समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

आज तारीख है 28अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं विस्‍तृत खबर

Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर के पास लगी बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में सिंघु बॉर्डर के पास लंबे समय से किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस बीच, बुधवार को अचानक कुछ लोगों ने वहां लगी बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया. विस्‍तृत खबर

सरकार लाॅन्च करेगी ‘हर घर दस्तक’ अभियान, दिल्ली में 90 % लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबाॅडी

केंद्र सरकार एक मेगा वैक्सीनेशन अभियान हर घर दस्तक को लाॅन्च करने वाली है. इस अभियान के तहत एक महीने तक स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन देंगे. विस्‍तृत खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें