11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटेल पार्क के उदघाटन समारोह में नहीं मिला सीपी सिंह को निमंत्रण तो नाराज विधायक को सीएम हेमंत ने ऐसे मनाया

विधायक सीपी सिंह को पटेल पार्क के उदघाटन नहीं बुलाया गया तो इसे लेकर वो नराज चल रहे थे, लेकिन जैसे ही सीएम हेमंत को इस बात की पता चली तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने साथ खुद कार चलाकर पटेल पार्क के उद्घाटन कार्यक्रम में लेकर आये.

Jharkhand News, Ranchi News रांची : बुधवार का दिन राज्य की राजधानी के लिए खास बन गया. मुख्यमंत्री की पहल ने पक्ष-विपक्ष के बीच की दूरी पाट दी. नाराजगी मिट गयी. आमंत्रण नहीं मिलने से आहत सीपी सिंह को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने साथ खुद कार चलाकर पटेल पार्क के उद्घाटन कार्यक्रम में लेकर आये.

जानकारी के अनुसार, बुधवार को राजधानी में मुख्यमंत्री को दो महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का उदघाटन करना था. पहले नागाबाबा खटाल में बने वेजिटेबल मार्केट का और फिर हरमू के नव-निर्मित पटेल पार्क का. पहले रातू रोड के वेजिटेबल मार्केट ( Vegetable market Nagababa Khatal ) के उदघाटन कार्यक्रम में पूर्व नगर विकास मंत्री व भाजपा विधायक सीपी सिंह भी मौजूद थे़

यहां सीपी सिंह ने कहा कि वह जब नगर विकास मंत्री थे, तो उन्होंने पटेल पार्क निर्माण के लिए राशि की मंजूरी दी थी़ उस समय वहां निजी विद्यालय खोलने की तैयारी थी़ आज पटेल पार्क का निर्माण हो गया और उदघाटन भी होना है. लेकिन दुर्भाग्य देखिए, आज उस पार्क के उदघाटन कार्यक्रम में मुझे ही आमंत्रण नहीं मिला है. बताते चलें कि पटेल पार्क हटिया विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है़

हटिया का स्थानीय विधायक होने के नाते नवीन जायसवाल को आमंत्रण मिला था़ वेजिटेबल मार्केट के उदघाटन के बाद विधायक सीपी सिंह जब मंच से उतरने लगे़, तो सीएम ने श्री सिंह को अपने साथ हरमू पटेल पार्क चलने के लिए कहा़ मुख्यमंत्री ने भाजपा विधायक श्री सिंह का हाथ पकड़ उन्हें अपनी कार में बैठाया और खुद गाड़ी ड्राइव कर पटेल पार्क पहुंचे. यहां विधायक सीपी सिंह ने भी सीएम के साथ फीता काटा.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें