20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली: फिर सुर्खियों में तिहाड़ जेल, पांच दिनों में दूसरे कैदी ने की आत्महत्या

गैंगवार से लहूलुहान होने वाला तिहाड़ जेल एक बार फिर सुर्खियों में है. तिहाड़ जेल में एक और कैदी ने खुदकुशी कर ली है. आपको बताएं कि, तिहाड़ जेल में पांच दिनों में दूसरी खुदकुशी की घटना है.

दिल्ली: गैंगवार से लहूलुहान होने वाला तिहाड़ जेल एक बार फिर सुर्खियों में है. तिहाड़ जेल में एक और कैदी ने खुदकुशी कर ली है. आपको बताएं कि, तिहाड़ जेल में पांच दिनों में दूसरी खुदकुशी की घटना है. मृत कैदी की पहचान इमरान उर्फ राजा है. वह मॉडल टाउन थाने में दर्ज डकैती के मामले में गिरफ्तार हुआ था. वह फरवरी से जेल संख्या चार में बंद था.

विचाराधीन कैदी ने की खुदकुशी 

तिहाड़ जेल संख्या चार में बंद एक विचाराधीन कैदी ने शुक्रवार सुबह फांसी लगा खुदकुशी कर ली. उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. कैदी ने शौचालय में फंदा लगाकर जान दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

तिहाड़ में पांच दिनों में खुदकुशी की दूसरी घटना 

शुक्रवार सुबह 11.53 बजे एक कैदी ने उसे शौचालय में फंदे से लटकते देखा. उसे तुरंत जेल के अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हिरासत में मौत का मामला होने के कारण घटना की मजिस्ट्रेट जांच की जा रही है. जेल में इस महीने आत्महत्या का यह दूसरा मामला है. इसके पहले तिहाड़ जेल संख्या नौ में जावेद नाम के कैदी ने 22 मई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उस कैदी ने भी शौचालय में खुदकुशी की थी.

Also Read: जानिए कौन है तिहाड़ जेल के अंदर मारा गया टिल्लू ताजपुरिया?

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel