7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

School Reopening News : तेलंगाना में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, छात्रों-शिक्षकों के लिए जानें क्या है गाइडलाइन

School Reopening कोरोना के कम हो रहे मामलों के मद्देनजर तेलंगाना सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज कहा कि एक सितंबर से राज्य में स्कूल खोल दिए जाएंगे. इसके अलावा प्रदेश में आंगनवाड़ी केंद्र और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की मंजूरी दी गई है.

School Reopening News कोरोना संक्रमण के कम हो रहे मामलों के मद्देनजर तेलंगाना सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana CM K Chandrashekar Rao) ने सोमवार को कहा कि एक सितंबर से राज्य में स्कूल खोल दिए जाएंगे. इसके अलावा प्रदेश में आंगनवाड़ी केंद्र और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की मंजूरी दी गई है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने आज राज्य में कोरोना स्थिति पर समीक्षा बैठक के बाद यह घोषणा की. हालांकि, स्कूलों को सख्त कोरोना सावधानियों जैसे मास्क पहनना, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन करने का निर्देश दिया गया है. सभी बच्चों और शिक्षकों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

इसके साथ ही मानसून के चलते मौसमी बीमारियों के फैलने की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पंचायती राज मंत्री, अधिकारियों, चिकित्सा और नगर निगम विभाग के अधिकारियों के साथ एहतियाती उपायों की समीक्षा बैठक की. बयान में कहा गया कि मानसून सीजन के खत्म होने तक चिकित्सा विभाग, पंचायती राज और नगर निगम के अधिकारी सतर्क रहेंगे और मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए कदम उठाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत के मुताबिक दवाएं और अन्य सामान मुहैया कराया जाए. उन्होंने लोगों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि उनके घरों में पानी जमा न हो और बच्चों और बुजुर्गों को संक्रमित होने से बचाने के लिए उचित सावधानी बरतें.

बता दें कि तेलंगाना ने सोमवार को 354 नए कोरोना के मामले दर्ज किए है. वहीं, राज्य में तीन लोगों की मौत के साथ ही यह आंकड़ा बढ़कर 3,861 पहुंच गया है. राज्य सरकार के एक बुलेटिन में कहा गया है कि सबसे ज्यादा 66 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में आए हैं. इसके बाद करीमनगर जिले में 22 और रंगारेड्डी जिले में 19 मरीज मिले हैं. राज्य के 33 में से चार जिलों में संक्रमण का कोई मामला नहीं मिला है.

Also Read: अच्छी खबर : 16 से अधिक उम्र वालों को लग सकेगा फाइजर का कोविड वैक्सीन, FDA ने दी मंजूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें