27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 47 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से करेंगे सम्मानित, वर्चुअल होगा समारोह

teachers day, 5 september, shikshak diwas 2020, president of india : शिक्षक दिवस (5 सितंबर) के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज एक समारोह में 47 शिक्षकों को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करेंगे. यह समारोह वर्चुअल माध्यम से होगा. बताया जा रहा है कि इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे.

नयी दिल्ली : शिक्षक दिवस (5 सितंबर) के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज एक समारोह में 47 शिक्षकों को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करेंगे. यह समारोह वर्चुअल माध्यम से होगा. बताया जा रहा है कि इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे.

एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार देश के 45 शिक्षकों शिक्षा पुरस्कार जबकि 2 शिक्षकों को स्पेशल कैटगरी का पुरस्कार दिय जाएगा. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शु्क्रवार को कहा कि शिक्षक सही अर्थो में राष्ट्र निर्माता और छात्रों के मार्गदर्शक होते हैं.

राष्ट्रपति ने कहा कि अपने तप और संयम के साथ एक शिक्षक छात्रों को देश की संस्कृति की समृद्ध विरासत को समझाने में मदद करते हैं. कोविंद ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा, ‘बदलता समय पठन पाठन के नये तरीके अपनाने की बात करता है जो हमारी युवा पीढ़ी को सीखने, खोज करने और समाज के लिये प्रभावी ढंग से योगदान करने के लिये तैयार करने में मदद कर सकता है. मैं उम्मीद करता हूं कि हमें अपने प्रतिभावान शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलता रहेगा और वे इस महान देश के भविष्य का निर्माण करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘आदर्श शिक्षक छात्रों को उनके लक्ष्यों एवं उद्दश्यों को हासिल करने के लिये सतत रूप से प्रोत्साहित करते हैं. नि:संदेह शिक्षक सही अर्थो में राष्ट्र निर्माता और छात्रों के मार्गदर्शक होते हैं. यहीं कारण है कि भारतीय संस्कृति में ‘गुरू शिष्य परंपरा’ का विशेष महत्व है.’

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. कोविंद ने कहा, ‘मैं शिक्षक समुदाय को बधाई देता हूं और छात्रों का प्रबुद्ध समुदाय निर्मित करने के कार्य में बड़ी सफलता की शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं जो आने वाले दिनों में हमारे देश को महान गौरव की ओर ले जायेंगे.’

Also Read: Jharkhand News, Shikshak Diwas, 05 September : सभी जिलों में 40 से अधिक उम्र वालों की 7 से होगी स्वास्थ्य जांच, जानें कोरोना और शिक्षक दिवस को लेकर क्या है खास

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें