19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tamil Nadu Assembly Election : अन्नाद्रमुक के साथ तमिलनाडु चुनाव लड़ेगी भाजपा, नड्डा ने किया ऐलान

तमिलनाडु में अप्रैल- मई के महीने में चुनाव होना है. राज्य में राजनीति तेज है इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा चुनावी की रणनीति के लिए तमिलनाडु में हैं. विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक के साथ भाजपा का गठबंधन जारी रहेगा.

तमिलनाडु में अप्रैल- मई के महीने में चुनाव होना है. राज्य में राजनीति तेज है इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा चुनावी की रणनीति के लिए तमिलनाडु में हैं. विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक के साथ भाजपा का गठबंधन जारी रहेगा. एक जनसभा में उन्होंने बताया कि दोनों पार्टियों साथ मिलकर यह चुनाव लड़ेंगी. भाजपा अध्यक्ष यहां एक दिन के दौरे पर आए थे. उन्होंने दिन में पार्टी की कोर कमेटी की एक बैठक की अध्यक्षता भी की.

नड्डा ने गठंबधन जारी रखने की बात कहते हुए कहा, चुनाव में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके और अन्य समान सोच वाली पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. भाजपा ने देश के सभी हिस्सों के साथ तमिलनाडु के विकास को सुनिश्चित किया है. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री के काम और योजनाओं का भी जिक्र किया.

Also Read: पटियाला में जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ की शूटिंग को किसानों ने बाधित किया

कोविड प्रबंधन, कोरोना वैक्सीन, सीमा सुरक्षा के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. तमिलनाडु की सभी समस्याओं को मोदी सरकार दूर करेगी. अगर आप तमिल संस्कृति की सुरक्षा चाहते हैं तो यह तभी संभव होगा जब बीजेपी के साथ मुख्यधारा में शामिल होने का काम हो.

Also Read: खाना बनाते नजर आये राहुल गांधी, विलेज कुकिंग टीम के साथ बैठकर लिया भोजन का आनंद

भाजपा और एआईएडीएमके के बीच मतभेद नजर आ रहे थे. गृह मंत्री अमित शाह के चेन्नई दौरे के बाद रिश्तों में सुधार हुआ. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके-बीजेपी के गठबंधन का मुकाबला डीएमके नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन के साथ मुकाबला होगा. भाजपा तमिलनाडू पर फोकस कर रही है यही कारण है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता समय- समय पर यहां पहुंच रहे हैं

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel