22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Airports पर लगेंगे नए स्कैनर, लैपटॉप-मोबाइल और चार्जर निकाले बिना होगी सिक्योरिटी चेक

Airport Security: नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने हवाई अड्डों पर कंप्यूटर टोमोग्राफी तकनीक पर आधारित स्कैनर लगाने की सिफारिश की है.

Airport Security: नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने हवाई अड्डों पर कंप्यूटर टोमोग्राफी तकनीक पर आधारित स्कैनर लगाने की सिफारिश की है. इससे हवाई सफर करने वाले यात्रियों को स्कैनर से गुजरने से पहले हाथ में पकड़े अपने थैलों (Hand Baggage) से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निकालने की जरूरत नहीं होगी.

हवाई अड्डों पर नए स्कैनर स्थापित करने का प्रस्ताव

हवाई अड्डों पर इस समय उपयोग किए जाने वाले स्कैनर सामान के अंदर वस्तुओं का द्वि-आयामी दृश्य उपलब्ध कराते हैं. विमानन सुरक्षा निगरानी संस्था बीसीएएस के संयुक्त महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने बुधवार को कहा कि नियामक ने हवाई अड्डों पर कंप्यूटर टोमोग्राफी तकनीक पर आधारित स्कैनर स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया है जो हाथ के सामान में वस्तुओं का त्रि-आयामी दृश्य उपलब्ध करायेगा.

सुरक्षा जांच की प्रक्रिया में तेजी लाने में मिलेगी मदद

बीसीएएस के संयुक्त महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा कि इस तरह के स्कैनर लगाए जाने के बाद यात्रियों को स्कैनर से गुजरने से पहले अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अपने थैले से बाहर निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस तरह के स्कैनर लगाने से हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच की प्रक्रिया में तेजी लाने में भी मदद मिलने की उम्मीद है.

यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

दरअसल, हाल के सप्ताहों में विभिन्न हवाई अड्डों पर विशेषकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ होने और लंबे समय तक प्रतीक्षा करने की शिकायतें मिली हैं. प्राधिकारियों ने इससे निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं और भीड़भाड़ कम हुई है. बताते चलें कि बीसीएएस नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंतर्गत आता है.

मंत्रालय ने लोकसभा में दी थी ये जानकारी

इस महीने की शुरुआत में मंत्रालय ने लोकसभा को बताया था कि हवाई अड्डों पर सुरक्षा को मजबूत करना एक सतत प्रक्रिया है और समय-समय पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और बीसीएएस केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) समेत संबंधित एजेंसियों और हितधारकों से परामर्श कर स्थिति की समीक्षा करते हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार संवेदनशील हवाई अड्डों पर तैनात और तैनाती के लिए प्रस्तावित कुछ तकनीकों में कंप्यूटर टोमोग्राफी एक्सप्लोसिव डिटेक्शन सिस्टम (CT-EDS) मशीन और ड्यूल जेनरेटर एक्स-बीआईएस मशीन शामिल हैं. हवाई अड्डों पर रेडियोलॉजिकल जांच उपकरण (RDI) की चरणबद्ध तरीके से तैनाती की भी योजना बनाई गई है.उल्लेखनीय है कि भारत विश्व स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ते नागरिक उड्डयन बाजारों में से एक है और देश का घरेलू हवाई यातायात हाल के दिनों में 4 लाख से अधिक यात्रियों का रहा है और अब यह पूर्व-महामारी स्तर से अधिक है.

Also Read: Maritime Anti Piracy Bill: समुद्री डकैती रोधी विधेयक को मिली संसद की मंजूरी, विदेश मंत्री ने कही यह बात

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel