27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना मजबूती से हमारे साथ खड़ी है,संजय राउत की गिरफ्तारी के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन, सुनील राउत का दो टूक

ईडी ने मनी लॉन्‍ड्रिंग मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया है. अब मामले को लेकर सुनील राउत ने कहा, ''शिवसेना और उद्धव जी मजबूती से हमारे साथ खड़े हैं. (संजय राउत की गिरफ्तारी के खिलाफ) हमारी लड़ाई शुरू हो गई है.''

ईडी ने मुंबई के एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्‍ड्रिंग के एक मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में शिवसेना के नेता सुनील राउत (Sunil Raut) ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उनके भाई और सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.

संजय राउत को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में करेंगे प्रदर्शन

सुनील राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना राउत परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है. विखरोली से विधायक सुनील राउत ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”शिवसेना और उद्धव जी मजबूती से हमारे साथ खड़े हैं. (संजय राउत की गिरफ्तारी के खिलाफ) हमारी लड़ाई शुरू हो गई है.”

धन शोधन मामले में संजय राउत गिरफ्तार

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के मामले में रविवार की रात शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि गिरफ्तारी से पहले ईडी ने राउत के आवास पर करीब नौ घंटे तक छापेमारी की, जिसमें 11.5 लाख रुपये नकद जब्त किए गए. बताया जा रहा है कि शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत को मुंबई की एक विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी हिरासत मांगेगी.

बालासाहेब ठाकरे की सौगंध खाता हूं : संजय राउत

इससे पहले इडी के अधिकारी सुबह सात बजे सीआरपीएफ के जवानों के साथ राउत के बंगले पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की. इस दौरान राउत के आवास के आसपास बड़ी संख्या में शिवसेना के समर्थक एकत्र हो गये और इसका विरोध करने लगे. वहीं, राउत ने ट्वीट किया कि मैं दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की सौगंध खाता हूं कि मेरा किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं है. मैं मर जाऊंगा, पर शिवसेना का साथ नहीं छोडूंगा. गौरतलब है कि राउत को इडी ने मुंबई के एक चॉल के पुनर्विकास व उसके लेन-देन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तलब किया था. दो बार समन के बाद भी वह इडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. हालांकि, इस मामले में एक जुलाई को मुंबई में एजेंसी के समक्ष पेश हुए थे.

Also Read: संजय राउत गिरफ्तार, कुछ इस अंदाज में पहुंचे थे ईडी ऑफिस, देखें वीडियो
राउत बेकसूर हैं, तो डरें नहीं : मुख्यमंत्री शिंदे

शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राउत के खिलाफ इडी की कार्रवाई शिवसेना को खत्म करने के षड्यंत्र का हिस्सा बताया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना हिंदुओं और मराठी लोगों को ताकत देती है. इसलिए यह साजिश रची गयी है. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यदि संजय राउत बेकसूर हैं, तो उन्हें अपने खिलाफ इडी की कार्रवाई से डरना नहीं चाहिए. इस बीच, भाजपा नेताओं ने भी कहा कि राउत ने यदि गलत नहीं किया है, तो उन्हें इडी से डरना नहीं चाहिए. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें