9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताजी की जयंती पर राष्ट्रपति-पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, ममता बनर्जी की मांग- नेशनल हॉलिडे घोषित हो

Subhas Chandra Bose 125th Jayanti : सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से अपील की कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए ताकि पूरे देश को राष्ट्रीय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने और देशनायक दिवस को सबसे उपयुक्त तरीके से मनाने की अनुमति मिल सके.

Subhas Chandra Bose 125th Jayanti : आज देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र से ऐसी अपील की है जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से अपील की कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए ताकि पूरे देश को राष्ट्रीय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने और देशनायक दिवस को सबसे उपयुक्त तरीके से मनाने की अनुमति मिल सके.

राष्ट्रपति कोविंद का ट्विट

राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर भारत कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता है. स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपनी उग्र प्रतिबद्धता दिखाने के लिए उन्होंने- आजाद हिंद के गठन जैसे साहसी कदम उठाने का काम किया. ये उन्हें राष्ट्रीय प्रतीक बनाते हैं. उनके आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे.


पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया कि सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं…नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि…

Also Read: Subhash Chandra Bose Jayanti 2022: सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जानें नेताजी के जीवन से जुड़ी रोचक बातें
अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं. उन्होंने अपने असाधारण देशप्रेम, अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी. मातृभूमि के लिए उनका अद्वितीय त्याग, तप व संघर्ष सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें