38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

SSR Case LIVE Updates: सैमुअल मिरांडा और ड्रग पेडलर बासित को NCB ने हिरासत में लिया, रिया के भाई शोविक से पूछताछ

Sushant Singh Rajput Death Case, Rhea chakraborty , NCB Raid: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का आज 15वां दिन है. सुशांत की मौत का सच जानने के लिए हर एंगल से जांच हो रही है. इसी क्रम में शुक्रवार सुबह पहली बार इस मामले में कोई बड़ा एक्शन देखने को मिला. केंद्रीय एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी की टीम ने रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के पर छापेमारी की. करीब दो घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद एनसीबी ने सैमुअल को हिरासत में ले लिया वहीं रिया के भाई शौविक को भी अपने साथ ले गई.. पढ़ें लेटेस्ट अपडेट...

लाइव अपडेट

सुशांत की बहन बोली- थैंक्यू गॉड

एनसीबी की कार्रवाई पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट कर लिखा- गुड गोइंग एनसीबी. थैंक्यू गॉड.

एनसीबी की हिरासत में ड्रग पेडलर बासित

एएनआई के मुताबिक, आज ड्रग पेडलर बासित को एनसीबी ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने 9 सितंबर तक बासित परिहार को एनसीबी की कस्टडी में भेजा. अब एनसीबी बासित से ड्रग्स मामले में पूछताछ करेगी.

सुशांत के जिंदगी में 2019 तक कोई दिक्कत नहीं

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा सुशांत के जिंदगी में 2019 तक कोई दिक्कत नहीं थी. उसकी जिंदगी में जब रिया आई तो उसकी जिंदगी तबाह हो गई. उसके परिवार को कुछ भी जानकारी नहीं थी कि वह तनाव में था या बायपोलर डिसऑर्डर का शिकार था.

आज की शाम काफी अहम

आज की शाम सिर्फ शोविक चक्रवर्ती ही नहीं, बल्‍क‍ि नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो के लिए भी अहम है. क्‍योंक‍ि यह संभव है कि उन्‍हें पूछताछ के बाद सबूत मिलने पर हिरासत में या फिर सीधे गिरफ्तार किया जा सकता है. इस हाई प्रोफाइल मालमे में एनसीबी यह पता लगाने की भी कोश‍िश में है कि यह मामला सिर्फ ड्रग्‍स खरीदने से आगे कहीं ड्रग्‍स खरीदकर दोबारा बेचने का तो नहीं है? इस पूरे मामले में शौविक और सैमुअल पर ड्रग्‍स लेने, ड्रग्‍स खरीदने और ड्रग्‍स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का आरोप है. इन तीनों मामलों में सीधे गिरफ्तारी के कानून हैं. एनसीबी ने गुरुवार को जैद विलात्रा को कोर्ट में पेश किया था, जहां 7 दिनों की रिमांड मिल गई.

एनसीबी का आया बयान

एएनआई के मुताबिक, एनसीबी दक्षिण पश्चिम प्रांत के डिप्टी डीजी अशोक जैन ने कहा कि सैमुअल मिरांडा और शौविक चक्रवर्ती के घर पर आज तलाशी ली गई. तलाश के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. सैमुअल मिरांडा और शौविक को एनडीपीएस एक्ट के सेक्शन 67 के तहत नोटिस जारी किया गया ताकि वो जांच में शामिल हों.

एनसीबी को मिले हैं सबूत

एनसीबी को जांच में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के ड्रग्स डीलर के साथ कनेक्शन के सबूत मिले हैं.एनसीबी को रिया चक्रवर्ती के भाई, शौविक चक्रवर्ती और गिरफ्तार हो चुके ड्रग डीलर ज़ैद विलात्रा के बीच लिंक मिले हैं.

शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ की जाएगी.

रिया और शोविक चक्रवर्ती के घर से ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है और उनके घर से सिर्फ इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेस सीज की गई हैं. इस समय शोविक को एनसीबी अपने साथ ले जा रही है. बताया जा रहा है कि एनडीपीएस एक्ट के तहत शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ की जाएगी.

रिया का भाई भी आएगा हिरासत में

रिया चक्रवर्ती के घर पर हलचल बेहद बढ़ गई है जिससे संभावना हो रही है कि शोविक चक्रवर्ती को भी जल्द ही हिरासत में लिया जा सकता है. दो-तीन अधिकारी रिया के घर से निकलकर नीचे आ गए हैं और उनके हाथ में कुछ कागज दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल एक इको गाड़ी को रिया के घर के नीचे लाया गया है जो कि पहले गेट के बाहर खड़ी थी.

रिया से नहीं हुई कोई पूछताछ !

बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती के घर पर सिर्फ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ हुई है और रिया से कोई पूछताछ नहीं की गई है. अचानक से रिया के घर के आसपास भी हलचल काफी बढ़ गई है और पुलिस की गाड़ियां इस समय रिया के घर के आसपास पहुंची हुई हैं जिनसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आज शोविक चक्रवर्ती को भी हिरासत में लिया जा सकता है.

एनसीबी ने सैमुअल म‍िरांडा को ह‍िरासत में ल‍िया

करीब दो घंटे तलाशी के बाद एनसीबी की टीम ने सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है. एनसीबी की दो टीमों का दोनों जगहों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा था. एक टीम रिया चक्रवर्ती के घर पर थी और दूसरी सैमुअल मिरांडा के घर.

एनसीबी क्यों कर रही जांच

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच वैसे तो सीबीआई के हाथ में है लेकिन ड्रग्‍स का ऐंगल सामने आने के बाद एनसीबी भी इसकी जांच में जुट गई है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि गृह मंत्रालय के अंतर्गत एनसीबी ही वो एजेंसी है जिसका काम नशे के इस्तेमाल और इसका व्यापार को रोकना है.

सैमुअल मिरांडा के घर सर्च ऑपरेशन

सैमुअल मिरांडा के घर पर एनसीबी की जांच जारी है. महाराष्ट्र पुलिस के जवान भी वहां पहुंचे हैं.

तेज चल रही जांच

सीबीआई के साथ ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच भी तेज रफ्तार से चल रही है. ड्रग्स कनेक्शन मामले में रिया और उनकी फैमिली एनसीबी के निशाने पर है. ड्रग्स कनेक्शन में एनसीबी ने अब तक 2 ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है जबकि एक हिरासत में है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर ने रिया के भाई शोविक और सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा का नाम लिया है.

एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर ने क्या कहा?

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑपरेशन सेल के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने मीडिया को बताया कि ये सब एक प्रक्रिया के तहत हो रहा है. हम शोविक और सैमुअल के घर की जांच कर रहे हैं. मुंबई पुलिस की टीम भी एनसीबी के साथ मौजूद है. रिया और शोविक के घर के बाहर मीडियाकर्मियों की भीड़ जुटी हुई है. एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि एनपीडीएस एक्ट के तहत रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घरों पर भी तलाशी ली जा रही है.

शोविक को हिरासत में ले सकती है एनसीबी

एनसीबी टीम ने सांताक्रूज इलाके के फ्लैट में पहुंची रिया के घर पर आज सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर पहुंची. चर्चा है कि रिया के घर पर ड्रग्स से जुड़े सभी कनेक्शन और दस्तावेज खंगाल रही है. शोविक-रिया की ड्रग्स चैट सामने आने के बाद एनसीबी ने यह कार्रवाई की है. कार की भी तलाशी ली गई है. बताया जा रहा है कि रेड के बाद एनसीबी शोविक को हिरासत में ले सकती है. ताकि उनसे पूछताछ की जा सके.

तीन एजेंसियों की चल रही जांच

सुशांत सिंह केस में तीन एजेंसियां जांच कर रही हैं. एनसीबी ड्रग्स मामले पर, ईडी मनी लॉन्ड्रिंग और सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. अभी तक की जांच में एनसीबी ने रिया और सैमुअल के घर पर छापा मारकर सबसे बड़ा एक्शन लिया है.

SSR Case में पहली बार बड़ा एक्शन , रिया चक्रवर्ती के घर NCB की टीम ने की छापेमारी

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें