33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jammu Kashmir: अनुच्छेद-370 हटने के बाद पहला बड़ा आतंकी हमला, इन तीन आतंकियों ने दिया हमले को अंजाम

Jammu Kashmir Terror Attack : आईजीपी कश्मीर ने कहा है कि दो विदेशी आतंकवादियों और एक स्थानीय आतंकवादी द्वारा सुनियोजित हमला कल शाम किया गया.

Jammu Kashmir Terror Attack : जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में सोमवार को पुलिस को बस को निशाना बनाकर किये गये आतंकवादी हमले में घायल कांस्टेबल की मंगलवार को मौत हो गई. इस मौत के बाद हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. इधर श्रीनगर आतंकवादी हमले पर आईजीपी कश्मीर ने कहा है कि दो विदेशी आतंकवादियों और एक स्थानीय आतंकवादी द्वारा सुनियोजित हमला कल शाम किया गया. हमले में तीन पुलिस कर्मियों की जान गई है. भागने में कामयाब एक आतंकवादी को पकड़ा जाएगा और जल्द ही इस आंतकी समूह को खत्‍म कर दिया जाएगा.

तीसरे पुलिसकर्मी की मौत

बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस की 92वीं बटालियन में कार्यरत कांस्टेबल रमीज अहमद की यहां सेना के 92वें बेस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. कश्मीर टाइगर नामक आतंकी संगठन ने श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवान में पुलिस की बस पर सोमवार को आतंकी हमला किया था. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हो सकता है.

कल दो जवान के शहीद होने की खबर आई थी

सोमवार को आतंकी हमले में उप निरीक्षक गुलाम हसन और कांस्टेबल शफीक अली के शहीद होने की खबर आई थी. हमले में रमीज सहित 12 अन्य घायल हो गए थे. यह हमला जैश-ए-मोहम्मद द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में संसद की इमारत पर किये गये हमले की 20 वीं बरसी पर किया गया जिसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय भी सकते में है.


अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहला बड़ा हमला

आतंकी हमले के पीछे पाकिस्‍तान का हाथ हो सकता है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकी पहला बड़ा हमला करने में कामयाब हुए हैं. पांच अगस्त 2019 के बाद दहशतगर्दों ने कई हमले किये, लेकिन सुरक्षा बलों पर इस प्रकार का बड़ा हमला पहली बार वे करने में सफल रहे. इन दो सालों में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की कमर तोड़ दी है.

Also Read: Terrorist Attack: लापरवाही की वजह से हुआ श्रीनगर में आतंकी हमला! बस नहीं थी बुलेटप्रूफ और…
पुंछ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

इधर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को पुंछ के सुरनकोट इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया.

Posted By : Amitabh Kumar

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें