14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skybus Project: ‘बेंगलुरू में वाहन की भीड़ से मुक्ति के लिए स्काईबस की सेवा’, नितिन गडकरी ने रखा प्रस्ताव

Skybus Project: परिवहन विकास परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए बेंगलुरू में वाहनों की भीड़ को कम करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्काईबस सेवा का प्रस्ताव दिया है. बेंगलुरू महानगर में ज्यादा वाहनों की संख्या होने से काफी भीड़ लगती है.

Skybus Project: शुक्रवार को परिवहन विकास परिषद की 41वीं बैठक को संबोधित करते हुए बेंगलुरू में वाहनों की भीड़ को कम करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्काईबस सेवा का प्रस्ताव दिया है. ज्यादा वाहनों की संख्या होने से काफी भीड़ लगती है, इससे छुटकारा पाने के लिए यह प्रस्ताव अच्छा विकल्प हो सकता है. बता दें कि स्काईबस मेट्रो की तरह ही है, लेकिन यह सड़कों के ऊपर, एक एलिवेटेड ट्रैक पर चलती है, जिसमें बैठने का स्थान नीचे की तरफ होता है.

‘भीड़ कम करने के लिए स्काईबस अच्छा विकल्प’

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने अपने बयान में कहा कि, उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को सुझाव दिया है कि बेंगलुरु में वाहनों की भीड़ को कम करने के लिए स्काईबस एक अच्छा विकल्प हो सकता है. बताया कि इसमें 200 लोग बैठ सकते हैं और सड़कों के ऊपर और हवा में ही कहीं भी आसानी से जाने में सक्षम हैं. साथ ही जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हम वाराणसी में भी स्काईबस सेवा की योजना बना रहे हैं.

प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद प्रस्ताव पर आगे की चर्चा

मंत्री गडकरी ने मीडिया को बताया कि वो अंतरराष्ट्रीय सलाहकार से तीन महीने में प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहेंगे जिसे राज्य के मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ताकि इस प्रस्ताव पर आगे की चर्चा की जा सके. उन्होंने कहा कि पूरी सुनिया में मात्र दो ही कंपनियां हैं जो स्काईबस बनाने के काम में विशेषज्ञता रखतीं हैं. इनमें से एक कंपनी फ्रांस में है और दूसरी ऑस्ट्रिया में है. परिवहन विकास परिषद की 41वीं बैठक को संबोधित करते हुए बेंगलुरु में यातायात को नियंत्रित करने के एक अन्य विकल्प के रूप में उन्होंने ट्रॉली बस का भी जिक्र किया.

Also Read: Road Safety: 8 सीटर वाहन में 6 एयरबैग अनिवार्य करने जा रही सरकार, जानें कैसे काम करता है एयरबैग

मल्टी लेयर फ्लाईओवर का भी प्रस्ताव

गडकरी ने यातायात की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मल्टी लेयर फ्लाईओवर का भी प्रस्ताव रखा और कहा कि बेंगलुरु-विजयवाड़ा, बेंगलुरु-पुणे, बेंगलुरु-मैसुरु, बेंगलुरु-चेन्नई, और सैटेलाइट टाउन रिंग रोड एक्सप्रेसवे जैसी परियोजनाओं से बाहरी क्षेत्रों में यातायात की भीड़ कम होगी. उन्होंने बताया कि शहर के भीतर मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्गों को चौड़ा करने की अपनी सीमाएं हैं. इसलिए हम शीर्ष डेक पर मेट्रो रेल के साथ मल्टी लेयर एलिवेटेड फ्लाईओवर की योजना बना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें