भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (NCP) के मुखिया शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के अनुसार NCP प्रमुख को फोन करके धमकी दी गयी है जिसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की गयी है. कॉल करने वाले शख्स ने पवार के घर 'सिल्वर ओक' पर फोन किया और उन्हें जान से माने की धमकी दी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फोन करने वाले व्यक्ति ने हिंदी भाषा में बात की और कहा कि वह मुंबई आकर देसी कट्टे से पवार को जान से मार देगा. घटना के बाद नजदीकी गामदेवी पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराने का काम किया गया है.
हो चुकी है शख्स की पहचान
मामले को लेकर पुलिस को जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार, फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान हो चुकी है. फोन बिहार से किया गया था. फोन करने वाला शख्स इससे पहले भी NCP प्रमुख शरद पवार को फोन कर धमकी दे चुका है. पहले जब शख्स को हिरासत में लिया गया था तो उसे समझा बुझाकर छोड़ दिया गया था.
धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया
दोबारा धमकी देने के बाद पुलिस मामले में सख्ती बरत रही है. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पुलिस का दवा है कि जल्द ही धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने का काम किया जाएगा. यहां चर्चा कर दें कि सोमवार को ही शरद पवार ने अपना जन्मदिन मनाया है. इसके बाद आज उन्हें धमकी दी गयी जिससे हड़कंप मच गया है.