17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने की पीएम मोदी से गुजारिश, ऐतिहासिक जामा मस्जिद की करायें मरम्मत

दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र से गुजारिश की है कि वे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को यह निर्देश दें कि वह जामा मस्जिद का निरीक्षण करे और जरूरी मरम्मत करवायें.

दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र से गुजारिश की है कि वे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को यह निर्देश दें कि वह जामा मस्जिद का निरीक्षण करे और जरूरी मरम्मत करवायें.

गौरतलब है कि शुक्रवार को आयी आंधी- बारिश में 17वीं शताब्दी की मस्जिद की मीनार क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिसके बाद रविवार को शाही इमाम ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है.

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध दिल्ली की जामा मस्जिद को मरम्मत की सख्त जरूरत है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि मस्जिद के कई पत्थर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं और अकसर गिरते रहते हैं. शुक्रवार को जब मीनार से पत्थर गिरे तो तालाबंदी के कारण कोई दुर्घटना नहीं हुई.

दिल्ली की जामा मस्जिद का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने 1656 में करवाया था. लेकिन यह मस्जिद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन संरक्षित स्मारक नहीं है.

शाही इमाम ने कहा कि विशेष परिस्थितियों में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने जामा मस्जिद की मरम्मत पहले भी करवाई है. उन्होंने कहा कि मस्जिद को तत्काल मरम्त की जरूरत है. अगर पीएम मोदी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को निरीक्षण का आदेश देते हैं तो मैं आभारी रहूंगा.

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में बुखारी ने कहा कि लगभग 50 वर्षों से मीनारों के संरक्षण कार्य नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा मस्जिद का निरीक्षण करना जरूरी है ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके. बुखारी ने कहा कि मरम्मत का काम कभी-कभार किया जाता है, लेकिन जरूरत के आधार पर विशेषज्ञों द्वारा मस्जिद का निरीक्षण करना जरूरी है.

Also Read: Amphotericin B इंजेक्शन लगने के बाद ब्लैक फंगस के 27 मरीजों की स्थिति बिगड़ी, उल्टी के साथ कई गंभीर रियेएक्शन

गौरतलब है कि मस्जिद के रखरखाव की जिम्मेदारी दिल्ली वक्फ बोर्ड के पास है. लेकिन शाही इमाम ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इस ऐतिहासिक मस्जिद के मरम्मत की मांग की है. हालांकि अभी पीएम मोदी की ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें