20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वरिष्ठ पत्रकार और विचारक वेद प्रताप वैदिक का निधन, 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का निधन हो गया है. उन्होंने 78 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वह एक राजनीतिक विश्लेषक और स्वतंत्र स्तंभकार थे. बेहोशी की हालत में उन्हे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.

वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का निधन हो गया है. उन्होंने 78 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वह एक राजनीतिक विश्लेषक और स्वतंत्र स्तंभकार थे. वैदिक प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की हिंदी समाचार एजेंसी ‘भाषा’ के संस्थापक-संपादक के रूप में जुड़े हुए थे.वह पहले टाइम्स समूह के नवभारत टाइम्स में संपादक थे. वैदिक भारतीय भाषा सम्मेलन के अंतिम अध्यक्ष थे.

गुड़गांव स्थित आवास में अचानक बेहोश हो गए थे वैदिक 

वेद प्रताप वैदिक के कारीबियों ने बताया कि, सुबह गुड़गांव स्थित अपने घर में वो अचानक बेहोश हो गए और जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. उनके परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री हैं. उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो गया था. वैदिक प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) की हिंदी समाचार एजेंसी ‘भाषा’ के संस्थापक-संपादक रहे थे. इसके अलावा वे कई सम्मानित प्रेस समूहों से जुड़े रहे.

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel