26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

H3N2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुडुचेरी में स्कूल बंद, कोविड और एच1एन1 के मामले भी बढ़े

देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आज महाराष्ट्र से एक खबर आयी कि एच3एन2 वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है. इससे पहले भी देश में एच3एन2 वायरस से दो व्यक्तियों के मौत की खबर आ चुकी है.

H3N2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुडुचेरी सरकार ने सभी स्कूलों को 16 से 26 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. यह जानकारी पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवम ने दी है. सरकार ने यह निर्णय को बढ़ने से रोकने के लिए लिया है.

दो व्यक्तियों के मौत की पुष्टि

गौरतलब है कि देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आज महाराष्ट्र से एक खबर आयी कि एच3एन2 वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है. इससे पहले भी देश में एच3एन2 वायरस से दो व्यक्तियों के मौत की खबर आ चुकी है, जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हुई थी.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने मास्क पहनने का किया आग्रह

मंत्रालय ने खासतौर पर कहा था कि वह वायरस की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए और उचित कार्रवाई कर रही है. आईसीएमआर ने नागरिकों से अपील की है कि वे संक्रमण से बचने के लिए कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करें, जिसमें मास्क सबसे जरूरी है. मास्क पहनने से संक्रमण का खतरा कम रहता है.

बदलते मौसम में वायरल बुखार का फैलना आम

ज्ञात हो कि मौसम बदलने के दौरान वायरल बुखार का फैलना आम बात है. सरकार की ओर से संसद में यह बयान भी दिया गया है कि बदलते मौसम में देश में कोविड, एच1एन1 और एच2एन2 वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

दिल्ली में भी संक्रमण बढ़ा

दिल्ली के अस्पतालों में भी एच3एन2 वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. इस संबंध में चिकित्सकों ने जानकारी दी है. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में बेड की व्यवस्था पुख्ता कर दी गयी है. हालांकि अभी संक्रमण से अस्पतालों में भरती होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन ओपीडी में आने वाले मरीजों में सौ प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

एच3एन2 वायरस के लक्षण

एच2एन2 वायरस से संक्रमित व्यक्ति में लक्षण कोरोना वायरस से संक्रमित की तरह ही नजर आते हैं. मसलन मरीज को तेज बुखार, सर्दी, खांसी और शरीर में तेज दर्द होता है. इसके अलावा गले में खराश, उल्टी और दस्त जैसै लक्षण भी नजर आ रहे हैं.

Also Read: केंद्र को घेरने में जुटे 18 विपक्षी दलों ने बनाई रणनीति, संसद से ED कार्यालय तक विरोध मार्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें