10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School Reopen : नहीं खुलेंगे स्कूल तो कैसे होगा एडमिशन ?

देश में पिछले नौ महीने से स्कूल बंद है. कई राज्यों में दोबारा स्कूल खोलने का फैसला ले लिया गया है लेकिन इसके साथ कई तरह के शर्त शामिल हैं. देश की राजधानी दिल्ली में अबतक स्कूल खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

देश में पिछले नौ महीने से स्कूल बंद है. कई राज्यों में दोबारा स्कूल खोलने का फैसला ले लिया गया है लेकिन इसके साथ कई तरह के शर्त शामिल हैं. देश की राजधानी दिल्ली में अबतक स्कूल खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

रिस्क नहीं लेना चाहती दिल्ली सरकार

कोरोना के दूसरे प्रकार की वजह से सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. खबर है कि सरकार जल्द इस पर फैसला लेगी ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि स्कूल जुलाई से पहले स्कूल खोल दिये जायेंगे.

क्या रद्द हो जायेगा नामांकन
Also Read: Toll plaza : अब टोल प्लाजा पर नहीं चलेगा कैश

चर्चा है कि सरकार 2021-2022 के नामांकन को रद्द कर सकती है. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कई बार कहा है कि वह विद्यार्थियों के साथ रिस्क नहीं ले सकते वह बच्चों को खतरे में नहीं डाल सकते.

क्या कहते हैं शिक्षा मंत्री 

हाल में ही एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा, जुलाई से पहले दिल्ली में स्कूलों को खोले जाने की संभावना काफी कम है. उन्होंने कहा फरवरी तक लोगों को वैक्सीन मिल जायेगा इसके तुरंत बाद भी स्कूल खोलने का फैसला नहीं लिया जा सकता.

शिक्षा मंत्री ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि नामांकन को लेकर क्या रणनीति होगी लेकिन उन्होंने कहा, नर्सरी एडमिशन दाखिले को रद्द करने और स्कूलों को जुलाई से पहले नहीं खोलने जैसे विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. सरकार इस पर जल्द फैसला लेगी इसके बाद इस संबंध में प्राइवेट स्कूलों को जानकारी दी जायेगी.

Also Read: Driving licence : ड्राइविंग लाइसेंस मिलने में अब नहीं होगी देरी
अहम है दाखिला 

दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन लगने के तुरंत बाद मार्च में ही स्कूल बंद करने का फैसला ले लिया था. दिल्ली में नर्सरी दाखिला काफी अहम माना जाता है. दिल्ली सरकार प्राइवेट स्कूलों के लिए भी सभी मानदंड तय करती है.

नर्सरी दाखिले की गाइडलाइन शिक्षा निदेशालय दिल्ली की ओर से हर साल नवंबर तक जारी कर दी जाती है. अब दिल्ली में नामांकन को लेकर दिल्ली सरकार की रणनीति क्या होती है इसे लेकर क्या आधिकारिक फैसला लिया जाता है इसका इंतजार करना होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel