14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School Closed: ठंड का कहर, इन राज्यों में 27 दिसंबर तक स्कूल बंद

School Closed: उत्तर भारत सहित पूरे देश में ठंड का कहर जारी है. घने कोहरे और शीतलहर की वजह से जनजीवन प्रभावित है. भीषण ठंड को देखते हुए बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है.

School Closed: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश में रात और सुबह को घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. शीतलहर और घना कोहरा को देखते हुए लखनऊ जनपद में सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है.

27 दिसंबर तक लखनऊ के सभी स्कूल रहेंगे बंद

भीषण ठंड के कारण लखनऊ के सभी स्कूलों में प्री-प्राइमरी और नर्सरी तक की कक्षाएं 24 से 27 दिसंबर तक बंद रहेंगे. जिलाधिकारी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया, जनपद लखनऊ में शीतलहर, घना कोहरा होने और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूल के प्री प्राइमरी, नर्सरी तक की कक्षाओं के लिए 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक अवकाश रहेगा.

Up-School-Closed
लखनऊ जिलाधिकारी का आदेश

1 से 8 तक की कक्षाओं का बदला समय

लखनऊ जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर बताया, 24 दिसंबर से अग्रिम आदेश तक कक्षा एक से कक्षा 8 की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा.

पटना में आठवीं तक सभी विद्यालय 26 दिसंबर तक बंद

बिहार में ठंड बढ़ने के साथ ही शीतलहर की आशंका के मद्देनजर पटना जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए कक्षा आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 26 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश मंगलवार को जारी किया. इसके साथ ही उच्च कक्षाओं के लिए विद्यालय संचालन के समय में भी बदलाव किया गया है.

कक्षा नौवीं और उससे ऊपर की कक्षाओं का संचालन 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक

जिलाधिकारी के आदेश में यह कहा गया है कि कक्षा नौवीं और उससे ऊपर की कक्षाओं का संचालन अब सुबह जल्दी शुरू नहीं होगा. आदेश में कहा गया है कि इन कक्षाओं के लिए विद्यालय समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक निर्धारित किया गया है, ताकि छात्रों को सुबह की कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके. जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग और सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: No PUC No Fuel: दिल्ली में नो पीयूसी, नो फ्यूल नीति रहेगी जारी, मंत्री सिरसा ने सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel