21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri 2021 : तेजस की डील से देश में तैयार होंगे 50 हजार से अधिक नौकरियां, रक्षा मंत्री का बड़ा बयान

Sarkari Naukri 2021, 50 thousand jobs, Tejas deal, Defense Minister, rajnath singh रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व थल सेना दिवस की पूर्व संध्या पर कहा कि तेजस विमान की डील से देशभर में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. बेंगलुरु दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा, 83 तेजस विमानों की इस डील से देश में करीब 50 हजार से अधिक नौकरियों के अवसर तैयार होंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (rajnath singh) ने थल सेना दिवस (Army Day) की पूर्व संध्या पर कहा कि तेजस विमान की डील (Tejas deal) से देशभर में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. बेंगलुरु दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा, 83 तेजस विमानों की इस डील से देश में करीब 50 हजार से अधिक नौकरियों के अवसर तैयार होंगे.

इस मौके पर उन्होंने चीन के भी बड़ी चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा, भारत युद्ध नहीं चाहता लेकिन यदि कोई ‘महाशक्ति’ देश के सम्मान को ठेस पहुंचाती है तो देश के सैनिक मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं.

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत कभी किसी देश के साथ संघर्ष नहीं चाहता और उसने अपने पड़ोसियों के साथ शांति और मित्रवत संबंध रखने को प्राथमिकता दी है.

Also Read: भारतीय सेना और DRDO ने मिलकर बनायी भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्तौल ASMI, जानें इसके बारे में सबकुछ

गौरतलब है कि बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने 48,000 करोड़ रुपये की लागत से 83 तेजस विमान खरीदने की मंजूरी प्रदान की. रक्षा मंत्रालय ने बताया था कि कैबिनेट ने हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से भारतीय वायु सेना के लिये 83 तेजस विमान खरीदने को मंजूरी प्रदान कर दी. इसके तहत 73 हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस एमके-1ए विमान और 10 तेजस एमके-1 प्रशिक्षण विमान शामिल हैं.

Also Read: 48 हजार करोड़ की मेगा डील पर मोदी कैबिनेट की मुहर, 83 तेजस विमान खरीद को मंजूरी

हल्का लड़ाकू विमान तेजस एमके-1ए स्वदेश में डिजाइन, विकसित और निर्मित अत्याधुनिक चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमान हैं. यह विमान इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्कैन किए गए सक्रिय एरे (एईएसए) रडार, दृश्यता के दायरे से बाहर (बीवीआर), मिसाइल, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध तकनीक (ईडब्ल्यू) और हवा में ईंधन भरने की क्षमता (एएआर) से लैस है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें