Sanoj Mishra: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनपर दुष्कर्म का आरोप लगा है. इसके अलावा उनपर पीड़िता का जबरन गर्भपात कराने और धमकाने का आरोप लगा है. पुलिस ने गाजियाबाद में सनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया.
पीड़िता ने सनोज मिश्रा पर लगाये कई गंभीर आरोप
सनोज मिश्रा फिलहाल मुंबई में रह रहे हैं, लेकिन वो गाजियाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार 28 साल की महिला की शिकायत के आधार पर मध्य दिल्ली के नबी करीम पुलिस थाने में मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. महिला ने डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर दुर्व्यवहार, जबरन गर्भपात और धमकी देने का आरोप लगाया है.
पीड़िता के साथ सनोज मिश्रा मुंबई में रह रहे थे लिव इन रिलेशनशिप में
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया, वो पिछले चार सालों से सनोज मिश्रा के साथ मुंबई में ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ में रह रही थी. महिला ने आरोप लगाया है कि मिश्रा ने उससे शादी का वादा किया था और इस दौरान उसने उसे तीन बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया. बाद में वह अपने वादे से मुकर गया, जिसके बाद उसे पुलिस के पास जाना पड़ा.
सनोज मिश्रा ने महिला के आरोप को किया खारिज
महिला के आरोप पर पुलिस ने सनोज मिश्रा को 30 मार्च को गिरफ्तार किया. हालांकि आरोपी डायरेक्टर ने महिला के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, वो विवाहित है और उसका परिवार मुंबई में रहता है.
मोनालिसा को दिया था फिल्म का ऑफर
महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचनी वाली मोनालिसा को फिल्म का ऑफर दिया है. सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सनोज मिश्रा मोनालिसा से उनके घर पर मिलते हैं और उसे फिल्म का ऑफर देते हैं और उसे अपने साथ मुंबई लेकर जाते हैं. कई बार खबरें भी आईं कि मोनालिसा फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.