10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Money Laundering Case: संजय राउत की बढ़ी मुश्किलें, मनी लांड्रिंग मामले में आज फिर ईडी के सामने होगी पेशी

राज्यसभा सांसद संजय राउत से ईडी मनी लांड्रिंग मामले में आज पूछताछ करेगी. संजय राउत से 11 बजे मुंबई ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा गया है.

राज्यसभा में शिवसेना के सांसद संजय राउत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय राउत को मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं और उनकी पत्नी तथा सहयोगियों के वित्तीय लेनदेन से जुड़े धन शोधन मामले में फिर से पूछताछ के लिए आज यानी बुधवार को बुलाया है. राज्यसभा सदस्य राउत उद्धव ठाकरे खेमे में हैं. राउत ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया और आरोप लगाया कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के कारण निशाना बनाया जा रहा है.

मुंबई ईडी कार्यालय में होंगे पेश

राउत ईडी के मुंबई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होंगे. इस मामले में एक जुलाई को राउत से पूछताछ की गई थी. जांच अधिकारियों ने राउत से करीब 10 घंटे पूछताछ में उनका बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किया था. राउत ने ईडी कार्यालय से बाहर निकलते समय संवाददाताओं से कहा था, मैंने पूरा सहयोग दिया और उनके सभी सवालों के जवाब दिए. अगर वे मुझे बुलाएंगे तो मैं फिर हाजिर होऊंगा.

मैंने कुछ गलत नहीं किया- राउत

राउत ने कहा कि वह निडर और साहसी हैं क्योंकि उन्होंने जीवन में कुछ भी गलत नहीं किया. इससे पहले, शिवसेना नेता ने ट्वीट किया था, मुझे जारी किए गए सम्मन का मैं सम्मान करता हूं और जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करना मेरा कर्तव्य है. मैं शिवसेना कार्यकर्ताओं से ईडी कार्यालय में एकत्रित नहीं होने की अपील करता हूं. चिंता मत करिए. बताते चले कि शिवसेना में बगावत के बीच यह घटनाक्रम हुआ जिसमें एक तरफ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और दूसरी तरफ वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच पार्टी के चुनाव चिह्न और संगठन के नियंत्रण को लेकर विवाद है.

Also Read: Sanjay Raut Defamation Case: मानहानि मामले में संजय राउत के खिलाफ जमानती वारंट जारी
मनी लांड्रिंग के मामले में होगी पूछताछ

ईडी ने मुंबई की एक चॉल के पुन: विकास और राउत की पत्नी तथा दोस्तों से संबंधित वित्तीय लेनदेन से जुड़ी धन शोधन की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए राज्यसभा सदस्य को सम्मन भेजा था.

(इनपुट- भाषा)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel