36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

India Russia Relations: कीमत सीमा वाजिब न हुई तो तेल की आपूर्ति रोक देंगे, भारत में रूस के राजदूत ने कहा

India Russia Relations: भारत में रूस के राजदूत डेनिस आलिपोव ने कहा, अगर जी-7 देशों की तय की हुई कीमत सीमा वाजिब नहीं है और वह हमें स्वीकार्य नहीं होती है, तो हम वैश्विक बाजारों को तेल की आपूर्ति रोक देंगे.

India Russia Relations: भारत में रूस के राजदूत डेनिस आलिपोव ने शुक्रवार को कहा कि G-7 देशों की तरफ से प्रस्तावित पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत सीमा वाजिब नहीं होने पर वह वैश्विक बाजार में तेल की आपूर्ति रोक देगा. डेनिस आलिपोव ने कहा कि कीमत सीमा तय करने में अमेरिकी पहल का साथ देने वाले अन्य देशों को भी हम तेल की आपूर्ति बंद कर देंगे.

पश्चिमी देशों ने लगाई है रूस पर कड़ी आर्थिक पाबंदियां

यूक्रेन पर हमला करने के बाद से अमेरिका की अगुवाई में तमाम पश्चिमी देशों ने रूस पर कड़ी आर्थिक पाबंदियां लगाई हुई हैं. इसके विरोध में रूस ने भी यूरोपीय देशों को तेल एवं गैस की आपूर्ति को काफी हद तक कम कर दिया है. रूस पर सख्ती बढ़ाने के लिए अमेरिका और अन्य विकसित देशों ने उसके पेट्रोलियम उत्पादों का अधिकतम मूल्य तय करने की बात कही है.

व्यापार हितों को चोट करने वाले कदम को स्वीकार नहीं करेगा रूस

रूस को ईंधन निर्यात से मिलने वाली विदेशी मुद्रा पर लगाम लगाने के लिए इस कदम के बारे में चर्चा चल रही है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर रूसी राजदूत डेनिस आलिपोव ने कहा कि रूस अपने व्यापार हितों को चोट पहुंचाने वाले किसी भी कदम को स्वीकार नहीं करेगा.

कच्चे तेल के दाम में उछाल संभव

भारत में रूस के राजदूत डेनिस आलिपोव ने कहा कि मूल्य दायरा तय किए जाने से वैश्विक बाजारों मे तेल की भारी किल्लत पैदा हो जाएगी, जिससे कच्चे तेल के दाम में खासा उछाल आ सकता है. अमेरिका ने रूसी तेल का मूल्य दायरा तय किए जाने की व्यवस्था का हिस्सा बनने का अनुरोध भारत से भी किया हुआ है. हालांकि, भारत ने कहा है कि वह इस प्रस्ताव का सावधानीपूर्वक परीक्षण करने के बाद कोई निर्णय लेगा. इस बारे में रूसी राजदूत ने कहा कि भारत ने इस विचार पर अब तक सजग रवैया अपनाया हुआ है. यह विचार भारत के हितों के लिए लाभदायक नहीं होगा. हालांकि, उन्होंने यह माना कि भारत इस तरह की व्यवस्था लागू होने पर अपने हितों के अनुरूप ही कोई फैसला करेगा.

Also Read: Indians in Canada: कनाडा में हिंसा, भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें