11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu Kashmir Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 पर हंगामा, विशेष दर्जा बहाली को लेकर हाथापाई

Jammu Kashmir Assembly: जम्मू कश्मीर विधानसभा में खत्म हो चुके अनुच्छेद 370 को लेकर हंगामा जारी है.

Jammu Kashmir Assembly: जम्मू कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 ( 2019 में निरस्त) को लेकर हंगामा जारी है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार 7 नवंबर को जम्मू कश्मीर विधानसभा के भीतर जमकर हाथापाई हुई. ठीक एक दिन पहले ही विधानसभा में विशेष दर्जा बहाली के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था. उस दौरान भी विधानसभा में भारी हंगामा हुआ था. बीजेपी ने प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बारामूला लोकसभा सीट से सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख विधानसभा में आर्टिकल 370 का बैनर लेकर पहुंचे थे. इसके बाद सदन में भारी बवाल हुआ. रिपोर्ट की मानें तो, कुछ विधानसभा सदस्यों के बीच इस दौरन हाथापाई भी हो गई. सूचना है कि BJP नेता सुनील शर्मा ने आर्टिकल 370 का बैनर दिखाने पर आपत्ति जताई थी. खुर्शीद अहमद शेख जम्मू कश्मीर की लांगेट विधानसभा सीट से विधायक हैं.

जम्मू कश्मीर विधानसभा में पहले दिन से हंगामा जारी 

जम्मू कश्मीर विधानसभा में 5 दिनों के सत्र की शुरुआत से ही हंगामा जारी है. उस समय पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक वाहिद पारा ने आर्टिकल 370 को खत्म करने के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया था. इसके साथ ही वाहिद पारा ने विशेष दर्जा भी बहाल करने का मांग किया था.

जम्मू कश्मीर विधानसभा सत्र स्थगित

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज हुए हंगामे पर सीपीआई (एमपी) विधायक एम वाई तारिगामी ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. आज जो कुछ भी हुआ वह अच्छा नहीं था. भाजपा ने जिम्मेदाराना भूमिका नहीं निभाई. एक प्रस्ताव पारित किया गया था, अब यह उनकी इच्छा है कि वे इससे सहमत हों या नहीं. स्पीकर ने कहा है कि वे अपनी चिंताएं उठा सकते हैं. विधानसभा सदन बहस के लिए है, हंगामे के लिए नहीं.”

इंजीनियर रशीद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली पर एक बैनर दिखाए जाने और कुछ विपक्षी विधायकों को मार्शलों द्वारा सदन से बाहर निकाले जाने के बाद हंगामे के बाद विधानसभा सत्र कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें