10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rubber Girl: डाउन सिंड्रोम से पीड़ित होने पर भी योग में अव्वल है ‘रबर गर्ल’, पीएम मोदी से मिलीं अन्वी

Rubber Girl: गुजरात के सूरत की रहने वाली अन्वी 75 फीसदी बौद्धिक अक्षमता के साथ डाउन सिंड्रोम से पीड़ित है. दिव्यांग अन्वी रबर गर्ल नाम से जानी जाती है. शनिवार को अन्वी ने पीएम मोदी से मुलाकात की.

Rubber Girl: डाउन सिंड्रोम से पीड़ित गुजरात की 14 साल की लड़की अन्वी विजय जंजारुकिया ने योग से अपना जीवन बदल लिया है. जीवन में तमाम बाधाओं और चुनौतियों के बावजूद दिव्यांग अन्वी रबर गर्ल नाम से जानी जाती है. अन्वी विजय जंजारुकिया ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

75 फीसदी बौद्धिक अक्षमता के साथ डाउन सिंड्रोम से पीड़ित है अन्वी

गुजरात के सूरत की रहने वाली अन्वी 75 फीसदी बौद्धिक अक्षमता के साथ डाउन सिंड्रोम से पीड़ित है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अन्वी ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की. उनके पिता विजय जंजारुकिया ने कहा कि एक दिन मैंने और पत्नी को पता चला कि वह अपने पैरों से कंधों को छूकर सोती है, क्योंकि इससे उसे दर्द से राहत मिलती है. यह देखकर हमने एक बार के लिए सारी उम्मीद खो दी थी. उस दिन मैंने उसके शरीर में लचीलापन देखा और उसे योग करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि योग के अभ्यास से दवाओं पर उनकी निर्भरता कम हुई है.


कई पुरस्कार जीत चुकी है अन्वी

योग अन्वी के जीवन में सभी बाधाओं और चुनौतियों से लड़ने का काम कर रहा है. अन्वी की मां अवनि जंजारुकिया ने कहा कि योग ने हमारी बेटी को एक नया जीवन दिया है. हर दिन वह सुबह और शाम एक घंटे योग का अभ्यास करती है. प्रतियोगिताओं में उसने अन्य सामान्य बच्चों के साथ प्रदर्शन किया है और कई पुरस्कार जीते हैं. अन्वी ने इस साल 24 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीता था.

पीएम के सामने अन्वी ने किया योग

अन्वी के पिता विजय जंजारुकिया ने कहा यह एक सपने के सच होने जैसा है. यह संभवत: उनके जीवन का सबसे बड़ा दिन था, जब वह पीएम मोदी से मिली और उनके सामने योग किया. पीएम ने भी उनके प्रयासों की सराहना की और उन्हें एक महान भविष्य का आशीर्वाद दिया. उन्होंने अगली बार गुजरात आने पर उनसे मिलने का वादा किया है. पीएम मोदी ने अन्वी के साथ बातचीत की और कहा कि वह उनके बारे में ‘मन की बात’ में बात करेंगे. अन्वी के पिता ने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी को नमो दादा कहकर बुलाती थी.

Also Read: Ro-Pax Ferry Service: भारत में पहली बार शुरू हुई सौर ऊर्जा वाली रो-पैक्स फेरी सर्विस, जानिए इसके फायदें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें