22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बस ने ट्रेलर को मारी टक्कर, सात की मौत

Chhattisgarh Accident: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा की नेशनल हाईवे 130 में रायपुर से सीतापुर जा रही तेज रफ़्तार मेट्रो बस मड़ई के खड़े ट्रेलर से जा टकराई. टक्कर के बाद बस के एक तरफ का हिस्सा पूरी तरफ बर्बाद हो गया.

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार 12 सितंबर की सुबह एक बस ने खड़े ट्रेलर वाहन को टक्कर मार दी. इस घटना में सात लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लोग घायल भी बताये जा रहे है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा की नेशनल हाईवे 130 में रायपुर से सीतापुर जा रही तेज रफ़्तार मेट्रो बस मड़ई के खड़े ट्रेलर से जा टकराई. टक्कर के बाद बस के एक तरफ का हिस्सा पूरी तरफ बर्बाद हो गया.

कई लोगों की हालत नाजुक

घटना की जानकारी देते हुए कोरबा जिले के एसपी संतोष कुमार ने मीडिया को बताया कि घटना सुबह लगभग 4 बजे की है. एक बस ने मड़ई घाट के पास एक खड़े ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें 7 की मौत हो गयी और कई अन्य घायल भी है. इस हादसे में 3 पुरुष, 2 महिला और दो बच्चों की मौत हो गयी. हादसे में दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है और कई लोगों को गंभीर चोटें आयी है और हालत नाजुक बतायी जा रही है.

घायलों का उपचार जारी

घटना के तुरंत बाद हाइवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और संबंधित थाना को सूचित किया. जिसके बाद बांगों पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल कोरबा भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार घायलों का उपचार जारी है. हालांकि, घायलों में चार की हालत बहुत ही नाजुक बतायी जा रही है.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: कौन होगा विपक्ष के पीएम पद का उम्मीदवार? इन नामों की है चर्चा

मौके पर ही छह लोगों की मौत, इलाज के दौरान एक की मौत

घटना तड़के सुबह की बतायी जा रही है. हादसे के बाद घटनास्थल पर ही छह यात्रियों की मौत हो गयी वहीं एक बच्चे ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बता दें कि पुलिस अभी तक मृत लोगों की पहचान नहीं कर पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें