10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की दूसरी लहर में महिलाओं में संक्रमण का खतरा बढ़ा, देश में सबसे ज्यादा बिहार की महिलाएं संक्रमित, जबकि झारखंड में सबसे कम, जानें अन्य राज्यों का हाल…

Second Wave of Coronavirus : कोरोना की दूसरी लहर में महिलाओं में इंफेक्शन का खतरा बढ़ गया है. पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष महिलाओं में संक्रमण का खतरा ज्यादा है. देश में एक मई तक महिलाओं में कोरोना का संक्रमण लगभग 36 प्रतिशत है जबकि पुरुषों में यह 64.6 प्रतिशत है.

कोरोना की दूसरी लहर में महिलाओं में इंफेक्शन का खतरा बढ़ गया है. पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष महिलाओं में संक्रमण का खतरा ज्यादा है. देश में एक मई तक महिलाओं में कोरोना का संक्रमण लगभग 36 प्रतिशत है जबकि पुरुषों में यह 64.6 प्रतिशत है.

राष्ट्रीय स्तर पर सरकार ने संक्रमण का जो लिंग आधारित डाटा जारी किया है उसके अनुसार सबसे महि़लाओं में सबसे अधिक संक्रमण बिहार में है जहां कि 42 प्रतिशत महिलाएं कोरोना वायरस की शिकार हैं. जबकि महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 38 प्रतिशत है. कर्नाटक में 36 प्रतिशत और तमिलनाडु में 32 प्रतिशत है. झारखंड वह राज्य है जहां महिलाओं में संक्रमण सबसे कम 25 प्रतिशत है.

टाइम्स आॅफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार तेलंगाना की महिलाओं में यह संक्रमण पूरे देश की तुलना में ज्यादा बढ़ा है. यहां संक्रमण का आंकड़ा 38.5 प्रतिशत है. जबकि पिछले साल यह संक्रमण 34 प्रतिशत है. हैदराबाद के निजामाबाद गवर्मेंट जेनरल अस्पताल में आईसीयू एडमिशन में महिलाओं की तादाद बढ़ गयी है, लेकिन मौत का प्रतिशत पिछले साल की तरह ही है.

Also Read: ममता के पास गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय, मनोज तिवारी बने खेल राज्य मंत्री, फिरहाद हकीम को ट्रांसपोर्ट और हाउसिंग

आईसीयू में भरती की बात करें तो शुरुआत में इसका आंकड़ा 33 प्रतिशत था तो बढ़कर अब 39 प्रतिशत के आसपास हो गया है. अस्पताल की डाॅक्टर किरण का कहना है कि हमारे देश में महिलाओं के स्वास्थ्य पर उतना ध्यान नहीं दिया जाता और उन्हें देर से इलाज मिलता है यही वजह है कि उनकी मौत भी हो जाती है और आईसीयू में उनकी भरती भी ज्यादा हो रही है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें