10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ripped Jeans Twitter : तीरथ सिंह रावत अपना काम करें, महिलाओं पर टिप्पणी बंद करें, अभी-अभी तो उन्हें पद मिला है, जया बच्चन ने दी सलाह

Ripped Jeans Twitter : उत्तराखंड (Uttarakhand) के नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) महिलाओं के खिलाफ दिये गये बयान के बाद महिलाओं के निशाने पर हैं. उनके खिलाफ सोशल मीडिया में भी महिलाएं तीखी टिप्पणी कर रही हैं, तो महिला नेत्रियों ने भी उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

  • स्वाती मालीवाल ने शार्ट्‌स में शेयर की तसवीर

  • गुल पनाग ने भी रिप्ड जींस में शेयर की तसवीर

  • प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा सोच बदलिए तो देश बदलेगा

Ripped Jeans Twitter : उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत महिलाओं के खिलाफ दिये गये बयान के बाद महिलाओं के निशाने पर हैं. उनके खिलाफ सोशल मीडिया में भी महिलाएं तीखी टिप्पणी कर रही हैं, तो महिला नेत्रियों ने भी उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

जया बच्चन ने कहा अपना काम करें

सपा सांसद जया बच्चन ने तीरथ सिंह रावत पर हमला करते हुए कहा कि वे अपना काम करें, महिलाओं पर टिप्पणी करना बंद करें. उन्हें अभी-अभी मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली है. इस तरह की सोच ही महिलाओं के साथ रेप के लिए जिम्मेदार हैं.

महुआ मोइत्रा ने तीरथ सिंह रावत को बताया बेशर्म

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्‌वीट कर तीरथ सिंह रावत को बेशर्म और फटे दिमाग का बता दिया है. टीमएसी सांसद ने ट्‌वीट किया है कि आप एक राज्य को चलाते हैं और इतनी घटिया और निम्न स्तर की सोच रखते हैं.

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा अपनी सोच बदलें

वहीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्‌वीट कर और संसद में भी इस मसले को उठाया. उन्होंने तीरथ सिंह रावत से कहा कि मुख्यमंत्री जी सोच बदलिए तभी देश बदलेगा. देश की संस्कृति और संस्कार पर उन पुरुषों की सोच से फर्क पड़ता है, जो महिलाओं को बैठकर जज करते हैं.

Also Read: अप्रैल में आयेगी पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त, 31 मार्च से पहले करायें रजिस्ट्रेशन, तो मिलेगा चार हजार का फायदा
रिप्‍ड जींस पहनकर गर्व महसूस करती हूं

इससे पहले अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने भी तीरथ सिंह रावत पर हमला बोला और कहा कि अपनी सोच बदलें. नव्या ने अपनी एक तसवीर शेयर की जिसमें उसने रिप्‍ड जींस पहन रखा है और लिखा है कि मैं इसे पहनकर गर्व महसूस करती हूं

एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी अपना विरोध जताते हुए अपनी और अपनी बेटी की तसवीर रिप्ड जींस में शेयर की. सोशल मीडिया में भी तीरथ सिंह रावत पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने शार्ट्‌स में अपनी तसवीर शेयर करते हुए कहा कि रेप इसलिए नहीं होते कि महिलाएं छोटे कपड़े पहनती हैं बल्कि तीरथ सिंह रावत जिस तरह की सोच का प्रसार कर रहे हैं वैसी सोच के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं.

तीरथ सिंह रावत ने क्या कहा था

तीरथ सिंह रावत ने कल एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा था कि मैं हवाई जहाज में जा रहा था, जहां एक महिला मेरी बगल में बैठी थी. उस महिला को जब मैंने देखा तो नीचे उसने गम बूट पहने थे और घुटने फटे थे और महिला एनजीओ चलाती थीं. फटे जींस पहनकर महिला कैसी संस्कृति को जन्म देंगी और बच्चों को कैसे संस्कार देंगीं.

Also Read: विधानसभा चुनाव 2021 PM Modi LIVE Update : दीदी बोले Khela Hobe, बीजेपी बोले नौकरी होबे – पुरुलिया की रैली में पीएम मोदी ने कसा TMC के नारों पर तंज

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें