23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस में मामला दर्ज

मुकेश अंबानी के जिस सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई, उसमें पिछले सितंबर महीने की शुरुआत में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के सड़क हादसे में मौत के दौरान लग्जरी मर्सिडीज कार चला रहीं अनाहिता पंडोले और उनके पति डेनियल पंडोले को भर्ती कराया गया था.

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बुधवार को भारत के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. यह धमकी लैंडलाइन के जरिए दी गई. बता दें कि मुकेश अंबानी के जिस सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई, उसमें पिछले सितंबर महीने की शुरुआत में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के सड़क हादसे में मौत के दौरान लग्जरी मर्सिडीज कार चला रहीं अनाहिता पंडोले और उनके पति डेनियल पंडोले को भर्ती कराया गया था. इसी अस्पताल में अमेरिका समेत विदेश के करीब 20 डॉक्टरों की मदद से अनाहिता पंडोले के श्रोणी या पेल्विस संबंधी फ्रैक्चर को लेकर ऑपरेशन किया गया था. श्रोणि में गंभीर फ्रैक्चर को देखते हुए अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप समेत दुनियाभर के विभिन्न विशेषज्ञों से राय ली गई थी.

अंबानी परिवार को जान से मारने की दी गई धमकी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अस्पताल और भारत के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ को बम से उड़ाने की धमकी दी. पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, फोन करने वाले शख्स ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी है.

दोपहर 12.57 और फिर शाम 5.04 बजे किया गया फोन

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने दक्षिण मुंबई के गिरगांव स्थित रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर पहले दोपहर 12.57 बजे और फिर शाम 5.04 बजे किसी अनजान नंबर से फोन किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के एक प्रवक्ता ने कहा कि फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी और मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और दोनों बेटों आकाश और अनंत को जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस में मामला किया गया दर्ज

आरआईएल के प्रवक्ता ने कहा कि फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने ‘एंटीलिया’ को उड़ाने की भी धमकी दी. पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज की गई है और हम पुलिस को सभी आवश्यक ब्योरा प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ डीबी मार्ग पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और इस मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: महाराष्ट्र: पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख का दावा, परमबीर सिंह एंटीलिया केस, मनसुख की हत्या का मास्टरमाइंड
एंटीलिया को उड़ाने की पहले भी मिल चुकी है धमकी

बताते चलें कि इस साल अगस्त में एक जौहरी को अस्पताल में फोन करने और उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की कथित धमकी देने के बाद गिरफ्तार किया गया था. फरवरी 2021 में अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास ‘एंटीलिया’ के पास विस्फोटकों से लदी एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) मिली थी. बाद में घटना के सिलसिले में तत्कालीन पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel