13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राममंदिर के शिलान्यास के अवसर पर अपने घरों में दीवाली मनाएं : त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में राममंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन और शिलान्यास के अवसर पर बुधवार को मुख्यमंत्री आवास को घी के 5100 दीयों से प्रकाशित किया जायेगा .

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में राममंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन और शिलान्यास के अवसर पर बुधवार को मुख्यमंत्री आवास को घी के 5100 दीयों से प्रकाशित किया जायेगा .

अयोध्या में राममंदिर के भूमिपूजन और शिलान्यास को ‘स्वर्णिम अवसर’ बताते हुए मुख्यमंत्री रावत ने प्रदेश की जनता से भी अपने घरों में दीपावली मनाने की अपील की . मुख्यमंत्री रावत ने यहां जारी एक संदेश में कहा कि पांच अगस्त को देश के लिए स्वर्णिम अवसर आ रहा है, जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य एवं दिव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु भूमि एवं शिलापूजन के साथ आधारशिला रखेंगे.

Also Read: किस हाल में हैं प्रवासी मजदूर, क्या मिल रहा है काम ?

उन्होंने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम राम के मन्दिर निर्माण को लेकर कई युद्ध लड़े गये और सैकड़ो लोगों ने इसके लिये बलिदान दिया. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की, ‘‘हम इस अवसर पर अपने घरों में दीपावली मनाएं, दीप जलायें. भगवान श्रीराम दुनिया के एकमात्र ऐसे चरित्र हैं जिन्हें मर्यादा पुरूषोत्तम के नाम से जाना जाता है. ”

उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने वाला राममंदिर करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा है और भगवान श्रीराम सनातन संस्कृति, मानवता, नैतिकता, प्रेम व सदभाव के प्रतीक हैं. रावत ने कहा कि भगवान श्रीराम का यह मंदिर देश व दुनिया में अपनी विशिष्टता के लिए पहचाना जायेगा और श्रीरामजन्मभूमि के भूमिपूजन का साक्षी बनने के लिए देश और समाज के सभी क्षेत्रों एवं वर्गों में काफी उत्साह है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें