28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सदन में चर्चा का स्तर गिर रहा है, नेताओं की छवि को लेकर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने जाहिर की चिंता

Rajya Sabha Proceedings उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को सदन में चर्चा के स्तर और लोगों की नजर में नेताओं की गिरती छवि को लेकर चिंता व्यक्त की है. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा है, सदन में चर्चा का स्तर गिर रहा है, लोगों की नजर में नेताओं की छवि गिर रही है, मेरी सब निर्वाचित सदस्यों से अपील है कि पद की गरिमा और अपने कर्तव्यों का ध्यान रखें.

Rajya Sabha Proceedings उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को सदन में चर्चा के स्तर और लोगों की नजर में नेताओं की गिरती छवि को लेकर चिंता व्यक्त की है. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा है, सदन में चर्चा का स्तर गिर रहा है, लोगों की नजर में नेताओं की छवि गिर रही है, मेरी सब निर्वाचित सदस्यों से अपील है कि पद की गरिमा और अपने कर्तव्यों का ध्यान रखें.

चर्चा है कि बीते दिनों सदन की कार्यवाही के दौरान हुए हंगामे और सांसदों के व्यवहार के मद्देनजर एम वेंकैया नायडू ने ये ट्वीट किया है. सभापति नायडू के बयान पर गौर करें तो उन्होंने कहा भी था कि संसद में विरोध दिखाने के लिए सांसद मोबाइल पर वीडियो क्लिप बना रहे हैं. उन्होंने इसे विशेषाधिकार का हनन बताया था. वहीं शुक्रवार को भी सदन में कुछ नहीं बदला और शांति से चर्चा के बजाय हंगामे का माहौल बना रहा.

गौर हो कि नये कृषि कानूनों और किसान आंदोलन के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों द्वारा लगातार सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. इसी कड़ी में संसद के बजट सत्र के दौरान सदन के भीतर और बाहर भी विरोध व्यक्त किया गया. वहीं, सदन में नारेबाजी, हंगामा या बैनर दिखाने वाले सदस्य अपने हंगामे को जनता तक पहुंचाने के लिए मोबाइल से वीडियोग्राफी करना शुरू दिए है. अपने साथी सांसदों से सदन में नारे लगाते हुए वीडियो बनवा लेने और फिर बाद में मीडिया को जारी कर दिये का प्रचलन भी इन दिनों शुरू हो गया है. इसी के मद्देनजर सभापति का ये ट्वीट अहम माना जा रहा है.

Also Read: Corona Vaccination : भारत में अब तक 52 लाख से अधिक लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका, बना नया रिकॉर्ड

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें