27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Rajnath Singh Arunachal Visit: अरुणाचल प्रदेश पहुंचे रक्षा मंत्री ने BRO के 28 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Rajnath Singh Arunachal Visit: अरुणाचल प्रदेश पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि BRO@2047 विजन दस्तावेज जारी करना मेरे लिए खुशी की बात है.

Rajnath Singh Arunachal Visit: पिछले महीने तवांग सेक्टर में चीन और भारत के सैनिकों के बीच झड़प के बाद आज पहली बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अरुणाचल प्रदेश पहुंचे. इस दौरान रक्षा मंत्री ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि आज सीमा सड़क संगठन द्वारा देश के सीमावर्ती इलाकों में निर्मित 28 मूलढ़ांचा परियोजनाएं को राष्ट्र को समर्पित करते हुए मुझे बड़ी खुशी और गौरव का अनुभव हो रहा है. साथ ही BRO@2047 विजन दस्तावेज जारी करना भी मेरे लिए खुशी की बात है.

राजनाथ सिंह ने कही ये बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हाल में बीआरओ ने जिस भावना और गति के साथ विकास कार्यों को अंजाम दिया है वह सराहनीय है. अधिक से अधिक सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ने की योजना सरकार की प्राथमिकता में है, ताकि वहां रहने वाले लोगों के विकास के साथ-साथ, उनमें व्यवस्था के प्रति विश्वास की भावना विकसित हो सके. बताते चलें कि बीते साल 9 दिसंबर को तवांग सेक्टर में एलएसी पर सैनिकों के बीच झड़प के बाद से चीन के साथ तनाव और ज्यादा बढ़ गया है. जानकारों का कहना है कि रक्षा मंत्री का यह दौरा एक तरह से चीन की हरकतों का जवाब है.

क्यों अहम है सियोम ब्रिज

राजनाथ सिंह ने सियांग में बोलेंग के पास सियोम ब्रिज का उद्घाटन किया. यह ब्रिज 100 मीटर लंबा है. सियोम नदी के ऊपर बना यह पुल भारत के लिए बहुत मायने रखता है. बताया जा रहा है कि भारतीय सेना इसका इस्तेमाल करके एलएसी पर सैनिकों की आसानी से तैनाती कर सकेगी. बता दें कि भारत और चीन के बीच पिछले 30 महीने से तनाव बढ़ा हुआ है.

सीमा पर तेजी से काम कर रहा BRO

उल्लेखनीय है कि साल 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से ही सीमा पर तनाव बढ़ा जो कि अब तक कम नहीं हुआ है. इसी के मद्देनजर, बीआरओ लगातार सीमा पर इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत कर रहा है. तेजी से सड़कें बनाई जा रही हैं, ताकि भारतीय सेना की पहुंच को सुगम बनाया जा सके. 2022 में बीआरओ ने सीमावर्ती इलाकों में 103 प्रोजेक्ट पूरे किए. इनमें 30 सड़कें, 67 पुल और दो हेलिपैड भी शामिल हैं. अरुणाचल प्रदेश में बीआरओ ने पिछले 5 सालों में 3.97 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया है. इसमें से कई सड़कें एलएसी के पास फॉरवर्ड इलाकों में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें