10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajasthan Political Crisis:ऑडियो टेप मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मांगी राज्य सरकार से रिपोर्ट

Rajasthan Political Crisis, Rajasthan politics: राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच फोन टैपिंग मामले में एक नया मोड़ आया है. अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस केस में राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव से जवाब देने को कहा है. बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय इस मामले पर करीब से नजर रख रहा है. दरअसल, फोन टैपिंग मामले में केंद्रीय मंत्री का नाम आने के बाद से मामले ने काफी तूल पकड़ा है.

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच फोन टैपिंग मामले में एक नया मोड़ आया है. अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस केस में राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव से जवाब देने को कहा है. बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय इस मामले पर करीब से नजर रख रहा है. दरअसल, फोन टैपिंग मामले में केंद्रीय मंत्री का नाम आने के बाद से मामले ने काफी तूल पकड़ा है. इंडिया टुडे के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने पूरे मामले पर पूछा है कि किन-किन लोगों को फोन टैप किए गए और इसका मकसद क्या था?

गौरतलब है कि राजस्थान में उठे सियासी बवंडर को तेज करने वाले ऑडियो क्लिप मामले को लेकर भाजपा ने शनिवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ने स्वीकार कर लिया कि उसने विधायकों की खरीद-फरोख्त की है.

Also Read: Rajasthan Political Crisis : राज्यपाल से मिले सीएम अशोक गहलोत, 102 विधायकों के समर्थन का दावा पेश किया

वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हालांकि ऑडियो टेप में अपनी आवाज होने से साफ इंकार कर दिया था. विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े कथित ऑडियो टेप के मामले में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम भी शामिल है.

ऐसे सामने आया मामला

आपको बता दें कि राजस्थान सरकार के ओएसडी लोकेश शर्मा ने विधायकों की खरीद-फरोख्त का एक ऑडियो टेप जारी किया, जिसके बाद आरोप लगाया गया कि राजस्थान सरकार को गिराने की साजिश की गई है. कहा जा रहा है कि गजेंद्र सिंह शेखावत संजय जैन के जरिए विधायक भंवरलाल के संपर्क में थे. ऑडियो टेप की सच्चाई की जांच होने तक कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है और दोनों को कारण बताओ नोटिस दिया गया. वहीं इस मामले में सचिन पायलट को भी नोटिस जारी किया गया.

स्पेशल बाड़ाबंदी कर रही गहलोत सरकार

ऑडियो टेप मामले में गजेन्द्र सिंह का नाम सामने आने पर अब केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी लगातार गहलोत सरकार पर निशाना साध रहे हैं. शेखावत ने एक बार फिर ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. अपने ट्वीट में शेखावत ने लिखा कि गहलोत सरकार की स्पेशल बाड़ाबंदी : खेलो-नाचो-गाओ, पकाओ-खाओ… मगर राजस्थान की बेहाल जनता के लिए काम करना मना है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel