21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोधपुर: कंगना रनौत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आजादी पर दिए बयान के खिलाफ महिला कांग्रेस ने थाने में दी शिकायत

Rajasthan News बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल, कंगना रनौत द्वारा 'भारत की स्वतंत्रता' पर दिए गए एक बयान पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए राजस्थान के जोधपुर में महिला कांग्रेस प्रतिनिधियों और शहर के विधायक की ओर से पुलिस थाने में एक ज्ञापन सौंपा गया है.

Rajasthan News बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल, कंगना रनौत द्वारा ‘भारत की स्वतंत्रता’ पर दिए गए एक बयान पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए राजस्थान के जोधपुर में महिला कांग्रेस प्रतिनिधियों और शहर के विधायक की ओर से पुलिस थाने में एक ज्ञापन सौंपा गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शास्त्री नगर पीएस के एसएचओ पंकज माथुर ने कहा कि इस मामले में जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि फिल्म अभिनेत्री एवं पद्मश्री कंगना रनौत के एक बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. जोधपुर में महिला कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए इसे देशवासियों की भावनाओं को आहत करने वाला बताया है. शुक्रवार को शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से शास्त्रीनगर थाने में कंगना रनौत और टीवी चैनल मालिक के खिलाफ आईटी एक्ट में केस दर्ज की मांग की. साथ ही पुलिस को शिकायतनुमा ज्ञापन दिया गया है. पुलिस ने इस शिकायतनुमा ज्ञापन को जांच में रखा है. उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी और विधायक शहर मनीषा पवार सहित कई महिला कार्यकर्ता आज शास्त्रीनगर थाने पहुंची और समाचार पत्रों में छपे कंगना रनौत के उस कथन की निंदा की, जिसमें उसने एक टीवी चैनल के माध्यम से कहा था कि 15 अगस्त 1947 को भारत को जो आजादी मिली, वो आजादी नहीं भीख थी. कांग्रेस के शिकायतनुमा ज्ञापन में बताया कि कंगना के इस कथन से भारतीय संविधान का अपमान किया गया है. इससे उसकी संविधान के प्रति अनास्था झलकती है. उसने राष्ट्रप्रेम के बजाय द्वेष की भावना पैदा की है.

Also Read: कोरोना के बीच अब एक और खतरनाक वायरस का कहर, जानें क्या है नोरोवायरस के लक्षण और बचाव के उपाए
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel