27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Rajasthan: शपथ ग्रहण समारोह में एक दूसरे के बगल में बैठे गहलोत-शेखावत, जानें क्या हुई बात?

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को यहां नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर, अपने ‘कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी’ माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बगल में बैठे और दोनों नेता काफी समय तक एक दूसरे से गर्मजोशी से बातचीत करते नजर आए.

Rajasthan : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को यहां नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर, अपने ‘कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी’ माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बगल में बैठे और दोनों नेता काफी समय तक एक दूसरे से गर्मजोशी से बातचीत करते नजर आए. दोनों नेताओं के पास-पास बैठने और बातचीत करने को इस लिए तरजीह दी जा रही है क्योंकि गहलोत केंद्रीय मंत्री शेखावत पर संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ‘घोटाले’ में शामिल होने का आरोप लगाते रहे हैं, इस पर शेखावत ने दिल्ली में गहलोत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मंच पर मौजूद

शपथ ग्रहण समारोह यहां ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने हुआ. समारोह में पहले पहुंचने वाले नेताओं में गहलोत शामिल थे. शेखावत के साथ ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत से गर्मजोशी से मुलाकात की. इसके बाद शेखावत और गहलोत पास-पास ही बैठे और एक दूसरे से बातें करते नजर आए. मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल रहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मंच पर मौजूद थीं.

मुख्‍यमंत्री व दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने हिन्दी भाषा में शपथ ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समारोह में शामिल हुए. समारोह के लिए तीन मंच बनाए गए थे जिनमें से एक पर विभिन्न मंत्री व मुख्यमंत्री बैठे थे. मुख्य मंच पर राज्यपाल कलराज मिश्र, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,विधायक प्रेमचंद बैरवा व दीया कुमारी बैठे. एक मंच पर साधु समाज के लोग बैठे थे. नए मुख्‍यमंत्री व दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने हिन्दी भाषा में शपथ ली.

Also Read: पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को क्यों मिली राजस्थान की गद्दी, पार्टी में कितनी मजबूत है पकड़? जानें 6 कारण
‘एक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा’

शपथ ग्रहण समारोह से कुछ समय पहले, रामनिवास बाग में एक प्रवेश केंद्र पर कुछ देर के लिए अराजक स्थिति पैदा हुई जब कुछ लोगों ने जबरदस्ती कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने की कोशिश की. पुलिस वाले उन्हें रोक पाते, इससे पहले कुछ लोग अवरोधक पार कर गए. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने जयपुर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी व अन्य नेताओं की अगवानी की. वहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमारे बीच से ही एक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा है. पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है.’’

पांच जनवरी को मतदान

शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद भी शामिल हुए. राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ. इसमें भाजपा ने 115 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था. इस सीट पर अब पांच जनवरी को मतदान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें