8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्थान: बीजेपी नेता कृष्णेंद्र कौर की दबंगई, छोटी सी बात पर कांस्टेबल को जड़ दिया थप्पड़, FIR दर्ज

कांस्टेबल की शिकायत पर भाजपा नेता कृष्णेंद्र कौर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है. सिपाही ने बीजेपी नेता के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. सहायक पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा ने बताया, कोतवाली थाने में बीजेपी की पूर्व सांसद के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता की दबगंई की खबर सामने आ रही है. भाजपा की पूर्व लोकसभा सांसद कृष्णेंद्र कौर पर एक कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ने का आरोप लग रहा है.

भाजपा नेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बताया जा रहा है कांस्टेबल की शिकायत पर भाजपा नेता कृष्णेंद्र कौर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है. सिपाही ने बीजेपी नेता के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. सहायक पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा ने बताया, कोतवाली थाने में बीजेपी की पूर्व सांसद के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. शिकायत दर्ज कराने वाले सिपाही की नाम गजराज बताया जा रहा है.

Also Read: राजस्थान: गैंगस्टर राजू ठेहट हत्या मामले का मूसेवाला मर्डर केस से कनेक्शन, लॉरेंस बिश्नोई पर संदेह

क्या है मामला

राजघराने के ताल्लुक रखने वाली भाजपा नेता कृष्णेंद्र कौर अखड़ तिराहे में ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल गजराज सिंह को थप्पड़ जड़ दी. दरअसल बताया जा रहा है कि अखड़ तिराहे पर भाजपा नेता ने अपनी कार बीच सड़क पर खड़ी कर दी थी. जिसका विरोध भरतपुर के आरएसी की छठी बटालियन में तैनात सिपाही गजराज सिंह ने की. जिसके विरोध में भाजपा नेत्री ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. पीड़ित सिपाही ने बताया, मैंने भाजपा की पूर्व सांसद को कार हटाने के लिए कहा, लेकिन उनका ड्राइवर नहीं माना और बीच सड़क पर ही लगा दिया. उसके बाद कार में बैठी पूर्व सांसद कृष्णेंद्र कौर ने गाली देना शुरू कर दिया. फिर हार से बाहर आकर उन्होंने मुझे थप्पड़ जड़ दी.

पीड़‍ित सिपाही ने सुनायी आपबीती

पीड़ित कांस्टेबल गजराज सिंह ने आपबीती सुनाई, कहा, भाजपा नेत्री कृष्णेंद्र कौर ने बीच सड़क पर अपनी कार पार्क कर दी. मैंने उनके ड्राइवर को कार हटाने के लिए कहा, लेकिन ड्राइवर ने एक न सुनी. कार में बैठी भाजपा नेत्री ने मुझे गाली देना शुरू कर दिया. उसके बाद कार से उतरकर उन्होंने मुझे थप्पड़ जड़ दिया. सिपाही ने बताया, भाजपा नेता के साथ कार में दो और लोग थे, उन्होंने ने भी मुझे गाली दी.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel