21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा या नहीं? सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस आलाकमान पर छोड़ा फैसला

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने विचार पार्टी नेतृत्व के सामने रख दिए हैं और आपस में हुई बातचीत के आधार पर जो भी फैसला होगा, वह सबको मंजूर होगा.

नई दिल्ली : पंजाब के साथ-साथ राजस्थान कांग्रेस में अंदरुनी घमासान जारी है. यहां पर राज्य में डिप्टी सीएम रह चुके कांग्रेस के नेता सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में ही ठनी हुई है. पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी मंत्रिमंडल में फेरबदल का बनता दिखाई दे रहा है. खबर है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि हमने मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है.

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने विचार पार्टी नेतृत्व के सामने रख दिए हैं और आपस में हुई बातचीत के आधार पर जो भी फैसला होगा, वह सबको मंजूर होगा. इससे पहले, अशोक गहलोत की यहां बुधवार को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन के साथ लंबी मुलाकात हुई, जिसमें मंत्रिमंडल के विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियों और राज्य की राजनीतिक स्थिति को लेकर चर्चा हुई.

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर जल्द ही अंतिम फैसला होने की संभावना है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक होने से पहले उनके प्रबल प्रतिद्वंद्वी पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बुधवार को केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक की थी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल के साथ हुई इस बैठक के बाद पायलट ने दो टूक शब्दों में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाने वाले कार्यकर्ताओं को भागीदारी मिलनी चाहिए और यह काम जल्द होना चाहिए. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि यह आलाकमान तय करेगा कि कब मंत्रिमंडल विस्तार होना है. हमने इसे आलाकमान पर छोड़ दिया.

उन्होंने कहा कि मैंने राजस्थान के बारे में पूरी जानकारी दे दी है. हमारे प्रदेश प्रभारी अजय माकन राजस्थान आते रहते हैं. मुझे उम्मीद है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष से बात करेंगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ विचार-विमर्श करेंगे और जो आपस में बातचीत हुई है, उसके आधार पर जो फैसला होगा, वह हम सबको मंजूर होगा.

Also Read: राजस्थान कांग्रेस विवाद: राहुल गांधी के आवास पर शीर्ष नेताओं की बैठक, अजय माकन बोले- मिशन 2023 पर हुई चर्चा

गहलोत ने हालिया विधानसभा उपचुनावों में दोनों सीटों पर कांग्रेस को मिली जीत का उल्लेख करते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब भाजपा का राजस्थान से सूपड़ा साफ हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सुशासन है और भाजपा का सूपड़ा साफ हो रहा है. क्या भाजपा उपचुनाव में कभी तीसरे-चौथे नंबर पर आई है? अब भाजपा की जमानत जब्त हो गई है. उनके मुंह पर ताले लग गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें