Rajasthan Accident: राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. खाटू श्याम जी के मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप वैन की एक कंटेनर से टक्कर हो गई, जिसकी वजह से करीब 10 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में कई बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.
7 बच्चों की मौत
जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन में सवार सभी लोग मंदिर दर्शन कर घर लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही कई लोगों की जान चली गई. वैन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. गाड़ी में 10 लोग सवार थे, जिसमें 7 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल थी.
घायलों का इलाज जारी
दौसा के पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया कि सुबह-सुबह सूचना मिली की मनोहरपुर हाईवे के पास एक सड़क दुर्घटना हो गई. इस दौरान एक पिकअप वैन और एक कंटेनर ट्रक की टक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. घायलों को तत्काल प्रभाव से एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में घायल 9 लोगों को बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है, जबकि 3 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.

