Raja Raghuvanshi Murder: मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. यह बात सामने आ रही है कि राजा की पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी. शादी से पहले सोनम और राज का प्रेम संबंध था. पुलिस के अनुसार, राज इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है और भाड़े के हत्यारों को सुपारी दी गई थी. जांच में पता चला कि सोनम के पिता की इंदौर में प्लाईवुड फैक्ट्री है, जहां राज कुशवाह काम करता था. सोनम वहीं आती-जाती थी. इस दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुआ. राज सोनम से पांच साल छोटा बताया जा रहा है. इसी प्रेम प्रसंग के चलते सोनम ने राज के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की साजिश रच डाली.
शादी 11 मई को, 20 मई को गए हनीमून पर
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को धूमधाम से हुई थी. 20 मई को वे हनीमून पर मेघालय पहुंचे. 22 मई को स्कूटर से मावलखियाट गांव जाकर 3000 सीढ़ियां उतरकर ‘लिविंग रूट्स’ पुल देखने कपल पहुंचा. नोंग्रियाट के शिपारा होमस्टे में वे रुके. 23 मई को चेकआउट के बाद दोनों लापता हो गए जिनकी तलाश पुलिस करने लगी. 24 मई को उनका स्कूटर लावारिस हालत में मिला. 2 जून को राजा का शव वेईसावडॉन्ग झरने के पास खाई में मिला. 9 जून को सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली. मामला अब हत्या की साजिश की ओर इशारा कर रहा है.
सोनम दोषी पाई जाती है तो उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए
मेघालय में हनीमून पर गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी पत्नी सोनम की संलिप्तता सामने आई है. पुलिस के अनुसार, सोनम ने भाड़े के हत्यारों से राजा की हत्या करवाई. डीजीपी आई नोंगरांग ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि, सोनम के पिता ने उसे निर्दोष बताया है, वहीं राजा के भाई ने कहा कि यदि सोनम दोषी पाई जाती है तो उसे सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए. मामले की जांच अभी जारी है.
बेटी बेगुनाह : सोनम के पिता ने कहा
इंदौर में सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने कहा कि उनकी बेटी बेगुनाह है और वे चाहते हैं कि इस केस की जांच सीबीआई करे. उन्होंने आरोप लगाया कि मेघालय पुलिस बिना सबूत के सोनम पर झूठे आरोप लगा रही है क्योंकि इस घटना से सरकार की छवि खराब हो रही है. देवी सिंह सनमाइका शीट का कारोबार करते हैं, उन्होंने कहा कि पुलिस के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे यह साबित हो कि सोनम ने अपने पति राजा की हत्या के लिए किसी को सुपारी दी.