22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 अगस्त को मुंबई में अति भारी बारिश, IMD का रेड अलर्ट, 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवा, Photos

Kal Ka Mausam: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और राज्य के मध्य हिस्से के घाट क्षेत्रों सहित कोंकण में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक 20 अगस्त तक कई इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.

Kal Ka Mausam: महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को कई इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 अगस्त का मूसलाधार बारिश जारी रह सकता है.

19081 Pti08 19 2025 Rpt101B 1
मुंबई के दादर इलाके में बारिश के बाद जलभराव

अगले 24 घंटे के दौरान मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी समेत कई इलाकों में अति भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है. तेज बारिश के कारण सड़कों पर कमर जितना पानी भर गया है.

19081 Pti08 19 2025 000230B
मुंबई में रेलवे पटरियों पर भरा पानी

आईएमडी ने कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है. आईएमडी ने कहा कि कई इलाकों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.

19081 Pti08 19 2025 000321A
नवी मुंबई में सड़क पर भरा पानी

मौसम विभाग ने मराठवाड़ा में कुछ स्थानों पर बुधवार को बारिश के साथ बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.

19081 Pti08 19 2025 000353A
मुंबई के कुर्ला में सड़क पर कमर से ऊपर पानी

मुंबई के कई हिस्सों में बीते 24 घंटे में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश पूर्वी उपनगरों के विक्रोली में देखने को मिली, जहां 255.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

19081 Pti08 19 2025 000166B
मुंबई में सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठ गया शख्स

लगातार बारिश के कारण स्कूल, कॉलेज, सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालय बंद रहे और मुंबई हाई कोर्ट में ही दोपहर तक ही कामकाज हुआ. मुंबई पुलिस ने लोगों से अनावश्यक कामों के लिए घरों से न निकलने की अपील की है.

Heavy Rain Alert 6 1
मुंबई के दादर में भारी बारिश के बाद जलभराव वाली सड़क पर एक मैनहोल के पास खड़ा एक बीएमसी कार्यकर्ता

मुंबई में भारी बारिश पूरा जनजीवन बेहाल है. कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है और कई इलाकों में जलभराव से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

Heavy Rain Alert 7 1
20 अगस्त को मुंबई में अति भारी बारिश, imd का रेड अलर्ट, 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवा, photos 9
Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel