Rain and Cold Warning: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल है. कहीं बारिश हो रही है, तो कहीं हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट आई है, कई इलाकों में न्यूनतम तापमान दहाई अंक से नीचे चला गया है.
कई इलाकों में दहाई अंक से नीचे पहुंचा तापमान
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट मुताबिक देश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है. रिपोर्ट के मुताबिक लुधियाना में 9.2 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 9.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 9.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 7.5 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में 9 डिग्री सेल्सियस, रीवा में 8.2 डिग्री सेल्सियस, नौगांव में 8.5 डिग्री सेल्सियस, उमरिया में 8.5 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान में आएगी और गिरावट
आईएमडी के मुताबिक 12 से 15 नवंबर तक देश के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. मध्य प्रदेश ,हरियाणा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कुछ स्थानों में आगामी दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. 12 नवंबर को मध्य प्रदेश में भयंकर शीतलहर की स्थिति बन सकती है. आईएमडी के मुताबिक हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में 12 नवंबर, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर तक, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 13 और 14, विदर्भ में 12 और 13, झारखंड और ओडिशा में 11 और 12 नवंबर को शीतलहर की संभावना है.
पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत तीन से चार डिग्री गिर सकता है पारा
भारत मौसम विज्ञान आईएमडी के मुताबिक पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में इस सप्ताह न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने के संकेत नहीं है. तेलंगाना में 2 से 3 दिनों के लिए न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. राजस्थान के कई इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर के कारण सिरहन वाली सर्दी बढ़ गई है. 12 नवंबर से कई इलाकों में शीत लहर का नया दौर शुरू हो सकता है.
ओडिशा में तीन जिलों में शीतलहर की चेतावनी
ओडिशा के तीन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया. झारसुगुड़ा, कंधमाल और सुंदरगढ़ जिलों के लिए 12 नवंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से सतर्क रहने को भी कहा गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि ओडिशा के बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. आईएमडी के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. कंधमाल जिले का दारिंगबाड़ी 9.5 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा.
दक्षिण भारत में भारी बारिश
दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर आज यानी 12 नवंबर को भारी बारिश हो सकती है. केरल और माहे में भी बादल गरजने और कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. कई इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

