19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी मंगलुरु में आज जनसभा को करेंगे संबोधित, कर्नाटक में जीत हासिल करने में जुटी कांग्रेस

Karnataka Elections: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मंगलुरु में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. उम्मीद है इस जनसभा के माध्यम से वे वोटर्स को साधने की कोशिश करेंगे. राहुल गांधी ने इसके लिए मास्टरप्लान भी तैयार किया है. बता दें यहां पहुंच कर वे उचिला में मछुआरों से भी बात करेंगे.

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक में आने वाले कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी चुनाव को ध्यान में रखते हुए मास्टरप्लान तैयार किया है. चुनाव के मद्देनजर वे आज कर्नाटक में होंगे. यहां वे मंगलुरु में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं. एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि- कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से सत्ता में लाने का फैसला किया है. केवल यहीं नहीं आगे उन्होंने बीजपी पर भी बात की. बीजेपी पर बात करते हुए उन्होने कहा की पिछले चार सालों के कुशाशन के बाद बीजेपी की स्थिति दयनीय है.

बीजेपी पर हमला

कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी ने कोलार में भी अपनी चुनावी प्रचार की शुरुआत कर दी है. बता दें उन्होंने कर्नाटक में कई जगहों पर आगामी चुनाव को देखते हुए प्रचार किया है. ऐसा लग रहा है कि उनका ध्यान अब स्थानीय मुद्दों और राज्य सरकार पर केंद्रित हो गया है. राहुल गांधी चुनावों को देखते हुए लगातार अपने मास्टरप्लान पर टिके हुए हैं. कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर सीधे हमले किये हैं. हाल ही में एक रैली के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. निशाना साधते हुए उन्होें कहा कि- बीजेपी सबसे भ्रष्ट सरकार है और हर काम के लिए 40 प्रतिशत कमिशन लेती है और कारण यहीं है कि वह 40 सीटों पर ही सिमट कर रह जाएगी.

Also Read: Operation Kaveri: सूडान से 360 भारतीय लौटे, जयशंकर बोले- अपनों का स्वागत
उचिला में मछुआरों से करेंगे बात

कोप विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार विनय कुमार सोराके ने राहुल गांधी के कर्नाटक प्लान पर बात करते हुए बताया कि आज राहुल गांधी उचिला में मछुआरों से भी बातचीत करने वाले हैं. आगे बताते हुए उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन उचिला महालक्ष्मी मंदिर के शालिनी जी शंकर सभागार में किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel