14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- स्पष्ट करें कि किसानों को कहां और किस इरादे से दे रहे समर्थन

Rahul Gandhi is MP from Wayanad, APMC is applicable in Kerala? If not, why not stand with the farmers there: Sudhanshu Trivedi : नयी दिल्ली : तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में ज्ञापन सौंपे जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को हमला बोला है.

नयी दिल्ली : तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में ज्ञापन सौंपे जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को हमला बोला है.

डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है कि ”राहुल गांधी वायनाड के सांसद हैं. क्या केरल में एपीएमसी अधिनियम है? यदि नहीं, तो आप वहां किसानों के साथ क्यों नहीं खड़े होते हैं? यह कैसे संभव है कि कुछ केरल के लिए अच्छा है, और दिल्ली में नहीं?”

साथ ही भाजपा सांसद ने राहुल की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ”उन्हें (राहुल गांधी) स्पष्ट करना चाहिए कि वे किसानों को कहां और किस इरादे से समर्थन दे रहे हैं. मालूम हो कि राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राष्ट्रपति से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.

वहीं, राहुल गांधी के चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा किये जाने के बयान पर कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने भारत की ज़मीन पर कब्जा किया है. राहुल गांधी जी यह कब्जा आपके खानदान की देन है. नेहरू जी चीन की वकालत करते थे कि संयुक्त राष्ट्र में चीन को रखा जाये और हमने चीन के ना चाहते हुए भी संयुक्त राष्ट्र संघ में मसूद अजहर को आतंकी घोषित किया.

मालूम हो कि राहुल गांधी ने कहा था कि चीन ने भारत की हज़ारों किलोमीटर जमीन छीन ली है, प्रधानमंत्री उनके बारे में क्यों नहीं कहते? एक तरफ आप सिस्टम को तोड़ रहे हो, किसान, मजदूर को मार रहे हो और बाहर से ताकतें देख रही हैं, कह रही हैं कि नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान को कमजोर कर रहा है, हमारे लिए अच्छे अवसर बनने जा रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel